ETV Bharat / sports

यूरोपीय चैम्पियनशिप: स्पेन, पुर्तगाल ने गोलरहित ड्रॉ खेला - स्पेन

कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतनी तादाद में दर्शक किसी मैच को देखने के लिये जुटे थे. मैदान में बिल्कुल उत्सव सा माहौल था और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास जब भी गेंद जाती पूरे स्टेडियम में तालियों का शोर सुनाई देता.

Europa Championship: Spain, portugal plays goal-less draw
Europa Championship: Spain, portugal plays goal-less draw
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:31 PM IST

मैड्रिड: स्पेन और पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला और इस मैच को देखने के लिए 15000 दर्शक मौजूद थे.

कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतनी तादाद में दर्शक किसी मैच को देखने के लिये जुटे थे. मैदान में बिल्कुल उत्सव सा माहौल था और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास जब भी गेंद जाती पूरे स्टेडियम में तालियों का शोर सुनाई देता.

इससे पहले स्पेनिश लीग में 5000 दर्शकों को ही प्रवेश दिया गया था.

स्पेन के पाब्लो साराबिया ने कहा, "ये खूबसूरत था. दर्शको के बिना फुटबॉल का मजा नहीं. खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था. बहुत अच्छा लगा कि दर्शक मैदान पर लौट आए हैं."

प्रशंसको को मैदान पर आने के लिए अलग अलग समय दिया गया था और उन्हें पूरे समय मास्क पहनकर रखना था. मैदान में धूम्रपान, खाना पीना वर्जित था और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य था.

मैड्रिड: स्पेन और पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला और इस मैच को देखने के लिए 15000 दर्शक मौजूद थे.

कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतनी तादाद में दर्शक किसी मैच को देखने के लिये जुटे थे. मैदान में बिल्कुल उत्सव सा माहौल था और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास जब भी गेंद जाती पूरे स्टेडियम में तालियों का शोर सुनाई देता.

इससे पहले स्पेनिश लीग में 5000 दर्शकों को ही प्रवेश दिया गया था.

स्पेन के पाब्लो साराबिया ने कहा, "ये खूबसूरत था. दर्शको के बिना फुटबॉल का मजा नहीं. खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था. बहुत अच्छा लगा कि दर्शक मैदान पर लौट आए हैं."

प्रशंसको को मैदान पर आने के लिए अलग अलग समय दिया गया था और उन्हें पूरे समय मास्क पहनकर रखना था. मैदान में धूम्रपान, खाना पीना वर्जित था और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.