तुर्कू : टीमू पुक्की के 2 दमदार गोलों की बदौलत फिनलैंड ने मंगलवार रात खेले गए 2020 यूरो क्वालीफायर्स के मैच में आर्मेनिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद फिनलैंड की टीम ग्रुप-जे में 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है और अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की उसकी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.
![फिनलैंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4772069_armeina.jpg)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद आर्मेनिया के 10 अंक हैं. बोस्निया-हर्जेगोविना के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर पीछे हैं.
फिनलैंड ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया और 31वें मिनट में फेडरिक जेन्सन ने गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में आर्मेनिया के प्रदर्शन का स्तर और गिर गया. 61वें मिनट में पुक्की ने गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
मैच का तीसरा गोल पुक्की ने 88वें मिनट में किया. पुक्की इंग्लिश क्लब नॉर्विच सिटी के लिए खेलते हैं और इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.