ETV Bharat / sports

यूरो कप: स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को बाहर किया - स्पोर्ट्स न्यूज

यूरो 2020 के राउंड ऑफ 16 का ये तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा वहीं ये अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउट तक गया.

Euro 2020: Switzerland knock world champions France out
Euro 2020: Switzerland knock world champions France out
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 1:32 PM IST

बुखारेस्ट: स्विटजरलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 की जीत के साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस को यूरो 2020 से बाहर कर दिया है. अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं. इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

राउंड ऑफ 16 का ये तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा लेकिन अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउट तक गया.

अतिरिक्त समय तक की बात है तो फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में गोल किया जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा.

स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें और 81वें मिनट में गोल किया जबकि 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम के बराबरी दिलाई.

वहीं दूसरी ओर स्पेन और क्रोएशिया के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें स्पेन क्रोएशिया के खिलाफ 5 गोल किए तो क्रोएशिया ने 3 गोल किए.

इन मुकबालों में विश्व फुटबॉल के चैंपियन और फाइनलिस्ट दोनों बाहर हो गए.

बुखारेस्ट: स्विटजरलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 की जीत के साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस को यूरो 2020 से बाहर कर दिया है. अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं. इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

राउंड ऑफ 16 का ये तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा लेकिन अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउट तक गया.

अतिरिक्त समय तक की बात है तो फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में गोल किया जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा.

स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें और 81वें मिनट में गोल किया जबकि 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम के बराबरी दिलाई.

वहीं दूसरी ओर स्पेन और क्रोएशिया के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें स्पेन क्रोएशिया के खिलाफ 5 गोल किए तो क्रोएशिया ने 3 गोल किए.

इन मुकबालों में विश्व फुटबॉल के चैंपियन और फाइनलिस्ट दोनों बाहर हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.