ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर्स: पहले मैच में इटली की जीत, फिनलैंड को दी मात - यूरो

इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की.

EURO 2020 Qualifiers: Italy Starts On A Winning Note Against Finland
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 4:52 PM IST

उडिने: प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतर्राष्ट्रीय गोल की बदौलत इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की. इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं.

EURO 2020 Qualifiers: Italy Starts On A Winning Note Against Finland
Tweet of Full Score Card From Saturday

इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए. पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया.

निकोलो बारेला ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने बॉक्स के पास से गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई. फिनलैंड के लिए गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका टीमू पूक्की को मिला, लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए.

दूसरे हाफ में इटली का दबदबा देखने को मिला और 74वें मिनट में कीन ने गोले करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

उडिने: प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतर्राष्ट्रीय गोल की बदौलत इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की. इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं.

EURO 2020 Qualifiers: Italy Starts On A Winning Note Against Finland
Tweet of Full Score Card From Saturday

इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए. पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया.

निकोलो बारेला ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने बॉक्स के पास से गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई. फिनलैंड के लिए गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका टीमू पूक्की को मिला, लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए.

दूसरे हाफ में इटली का दबदबा देखने को मिला और 74वें मिनट में कीन ने गोले करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Intro:Body:

उडिने: प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतर्राष्ट्रीय गोल की बदौलत इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की. इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं.



इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए. पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया.



निकोलो बारेला ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने बॉक्स के पास से गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई. फिनलैंड के लिए गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका टीमू पूक्की को मिला, लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए.



दूसरे हाफ में इटली का दबदबा देखने को मिला और 74वें मिनट में कीन ने गोले करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.