लंदन: प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले हैरी केन अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को गोलरहित बराबरी पर रोका.
इंग्लैंड के कप्तान केन गेंद को छू भी नहीं सके लेकिन कोच जेरेथ साउथगेट ने 74 मिनट तक उन्हें मैदान पर रखा. यह क्लब और देश के लिये इस सत्र का उनका 60वां मैच था.
उन्होंने कहा, "ये कठिन मैच था. स्कॉटलैंड का डिफेंस काफी अच्छा था."
इंग्लैंड को अब मंगलवार को चेक गणराज्य से खेलना है जबकि स्कॉटलैंड की टक्कर क्रोएशिया से होगी.