लंदन: इंग्लैंड ने ग्रुप डी के मुकाबले में चेक गणराज्य को 1-0 से हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों ने मंगलवार के मुकाबले से पहले नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन ग्रुप डी का विजेता बनने के लिए इंग्लैंड को चेक गणराज्य पर जीत की जरूरत थी.
इससे पहले, इंग्लैंड की तरफ से रहीम स्टेर्लिग ने 12वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. पहले हॉफ के खत्म होने तक चेक गणराज्य ने बराबरी हासिल करने की तमाम कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी और इंग्लैंड ने बढ़त बनाई रखी.
दूसरे हॉफ में जहां इंग्लैंड ने बढ़त बढ़ाने की कोशिश की तो वहीं चेक गणराज्य ने वापसी करनी चाही। लेकिन अंतिम मिनट तक मैच में अन्य गोल नहीं हो सका.
इंग्लैंड ने स्टेर्लिग के एकमात्र गोल के दम पर जीत हासिल की और चेक गणराज्य को हार का सामना करना पड़ा.