मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने अपने मुख्य कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे को बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह रियल बेतिस के पूर्व कोच क्विके सेटिन को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है.
बार्सिलोना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "एफसी बार्सिलोना और एर्नेस्टो वेलवेर्डे अनुबंध को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं."
टीम ने आगे कहा, "जून 2022 तक फस्र्ट टीम का कोच बनने के लिए उनके और क्विके सेटिन के बीच आपसी सहमति बन गई है."
बार्सिलोना ने कहा, "बार्सा परिवार के लिए लगातार सकारात्मक सोच, प्रतिबद्ध और लगाव के लिए हम एर्नेस्टो वेलवेर्डे को धन्यवाद कहना चाहते हैं. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं."
वेलवेर्डे के कोचिंग में बार्सिलोना ने 163 आधिकारिक मैच खेले हैं, जिसमें उसने 108 जीते हैं, 35 ड्रॉ खेले हैं और 20 में उसे हार मिली है. वेलवेर्डे के मार्गदर्शन में बार्सिलोना ने लगातार दो बार 2018 और 2019 में ला-लीगा का खिताब जीता था.
61 वर्षीय स्पेनिश सेटिन ने रेसिंग सैंटेंडर के लिए मिडफील्डर के रूप में 12 सीजन खेले थे. वह अब तक छह क्लबों को कोचिंग दे चुके हैं.