लंदन: अर्जेंटीनी स्ट्राइकर सर्गियो एग्वुरो प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
एग्वुरो ने ऑस्टन विला पर अपने क्लब मैनचेस्टर सिटी की 6-1 की जीत के दौरान ये मुकाम हासिल किया. रविवार को हुए उस मैच में एग्वुरो ने अपनी 12वीं हैट्रिक पूरी की थी.
31 साल के एग्वुरो ने इस हैट्रिक के साथ पहले फ्रांस के थिएरी हेनरी की बराबरी की और फिर उनसे आगे भी निकल गए. इसके बाद 177 गोलों के साथ वे इंग्लैंड के फ्रैंड लैम्पार्ड की बराबरी पर आ गए.
एलन शीयरर, वेन रूनी और एंडी कोल प्रीमियर लीग में सबसे अधिक गोल करने के मामले में अभी भी एग्वुरो से आगे हैं.
इस मैच में एग्वुरो ने प्रीमियर लीग में सबसे अधिक 12 हैट्रिक का भी रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले वे शीयरर के साथ 11 हैट्रिक लेकर बराबरी पर थे.
एग्वुरो मैनचेस्टर सिटी के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और इस टीम के लिए 250 गोल का रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए उन्हें बस एक गोल की दरकार है.