लिवरपूल: एक गोल से पिछड़ने के बाद बेतहरीन वापसी करते हुए मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने यहां एनफिल्ड स्टेडियम में खेले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में शेफील्ड युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया.
-
Another battling performance ✊ pic.twitter.com/7UMucaSQxz
— Liverpool FC (@LFC) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Another battling performance ✊ pic.twitter.com/7UMucaSQxz
— Liverpool FC (@LFC) October 24, 2020Another battling performance ✊ pic.twitter.com/7UMucaSQxz
— Liverpool FC (@LFC) October 24, 2020
एक रिपोर्ट के अनुसार, शेफील्ड ने मैच के 13वें मिनट में ही सेंडर बेर्जे के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. बेर्जे ने यह गोल पेनाल्टी पर दागा. लिवरपूल की टीम ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की.
मेजबान लिवरपूल ने 41वें मिनट में रोबर्टे फिर्मिनो के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. पहले हाफ तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. लिवरपूल ने दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद एक और गोल करके मैच में 2-1 की बढ़त बना ली.
लिवरपूल टीम के लिए यह गोल डियोगो जोटा ने 64वें मिनट में दागा. मेजबान टीम ने अंत तक इस स्कोर को कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
लिवरपूल की टीम एनफिल्ड स्टेडियम में पिछले 29 लीग मैचों में यह 28वीं जीत है. वहीं, शेफील्ड युनाइटेड को पिछले छह मैचों से एक भी अंक नहीं मिला है.