लंदन: इंग्लैंड में फुटबॉल की नियामक संस्था-फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में सभी स्तर की पेशेवर फुटबॉल गतिविधियां कम से कम 3 अप्रैल तक निलंबित कर दी गई हैं.
इसमें हाई प्रोफाइल प्रीमियर लीग और देश में आयोजित होने वाले दूसरे पेशेवर आयोजन शमिल हैं साथ ही एफए कप (महिला एवं पुरुष) को भी स्थगित कर दिया गया है.
-
The Premier League, FA, EFL and WSL have collectively agreed to postpone the professional game in England
— Premier League (@premierleague) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Full statement: https://t.co/XcDyzBp4Ol pic.twitter.com/cmYjoY3LRR
">The Premier League, FA, EFL and WSL have collectively agreed to postpone the professional game in England
— Premier League (@premierleague) March 13, 2020
Full statement: https://t.co/XcDyzBp4Ol pic.twitter.com/cmYjoY3LRRThe Premier League, FA, EFL and WSL have collectively agreed to postpone the professional game in England
— Premier League (@premierleague) March 13, 2020
Full statement: https://t.co/XcDyzBp4Ol pic.twitter.com/cmYjoY3LRR
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है.
एनबीए और ला लीगा स्थगित
उटाह जैज क्लब के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. एनबीए ने ये फैसला 11 मार्च को लिया है.
ला लीगा की ओर से भी ये घोषणा की गई कि वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन की दो शीर्ष डिवीजन लीग को कम से कम दो हफ्ते तक स्थगित किया जाएगा.
कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5500 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
इनमें से चीन में 3200 के करीब और इटली में 1000 के करीब मौतें हुई हैं.
भारत में 13 मार्च तक इस वायरस से दो लोगो के मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.