लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड ने रविवार को अपने मैनेजर मैनुएल पेलेग्रीनी को बर्खास्त कर दिया. क्लब ने लीस्टर सिटी के खिलाफ हुए मैच में मिली 1-2 की हार के बाद ये फैसला लिया. क्लब को 12 मैचों में नौवीं हार मिली है.
ये भी पढ़े- ISL-6 : हाईलैंडर्स को हराने के लिए नई रणनीति अपनाना चाहेंगी ब्लास्टर्स
पेलेग्रीनी 18 महीने से वेस्ट हैम के साथ थे. मई 2018 में उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी.