ETV Bharat / sports

WC Qualifier: इंग्लैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया, हंगरी की बड़ी जीत - पोलैंड

इंग्लैंड ने हैरी केन के 19वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन जैकब मोडेर ने 58वें मिनट में पोलैंड को बराबरी दिला दी. ऐसे में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मैगुआयर ने 85वें मिनट में केविन फिलिप की कॉर्नर किक पर हेडर से निर्णायक गोल किया.

England beat Poland
England beat Poland
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 11:46 AM IST

लंदन: इंग्लैंड ने हैरी मैगुआयर के गोल की मदद से पोलैंड पर विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की जबकि हंगरी ने ग्रुप आई के एक अन्य मैच में एंडोरा को 4-1 से हराया.

इंग्लैंड ने हैरी केन के 19वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन जैकब मोडेर ने 58वें मिनट में पोलैंड को बराबरी दिला दी. ऐसे में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मैगुआयर ने 85वें मिनट में केविन फिलिप की कॉर्नर किक पर हेडर से निर्णायक गोल किया.

इंग्लैंड की अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग में यह लगातार तीसरी जीत है.

वेम्बले स्टेडियम में खेले गये मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक घुटने के बल पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन व्यक्त किया.

हंगरी ने एंडोरा पर जीत से ग्रुप में इंग्लैंड के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. उसकी तरफ से एटिला फियोला, डेनियल गाजडैग, लाजलो क्लीनशलर और लोइस नेगो ने गोल किए.

नार्थ मेसोडोनिया से हारा जर्मनी, विश्व कप क्वालीफायर में 20 साल में पहली हार

अल्बानिया ने सैन मैरिनो पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे वह पोलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

लंदन: इंग्लैंड ने हैरी मैगुआयर के गोल की मदद से पोलैंड पर विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की जबकि हंगरी ने ग्रुप आई के एक अन्य मैच में एंडोरा को 4-1 से हराया.

इंग्लैंड ने हैरी केन के 19वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन जैकब मोडेर ने 58वें मिनट में पोलैंड को बराबरी दिला दी. ऐसे में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मैगुआयर ने 85वें मिनट में केविन फिलिप की कॉर्नर किक पर हेडर से निर्णायक गोल किया.

इंग्लैंड की अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग में यह लगातार तीसरी जीत है.

वेम्बले स्टेडियम में खेले गये मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक घुटने के बल पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन व्यक्त किया.

हंगरी ने एंडोरा पर जीत से ग्रुप में इंग्लैंड के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. उसकी तरफ से एटिला फियोला, डेनियल गाजडैग, लाजलो क्लीनशलर और लोइस नेगो ने गोल किए.

नार्थ मेसोडोनिया से हारा जर्मनी, विश्व कप क्वालीफायर में 20 साल में पहली हार

अल्बानिया ने सैन मैरिनो पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे वह पोलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.