ETV Bharat / sports

जुवेंतस ने चैम्पियंस लीग टीम में मांजूकिक, चैन को नहीं चुना

जुवेंतस ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. जुवेंतस ने टीम में मारियो मांजूकिक और मिडफील्डर एमरे चेन को शामिल नहीं किया है.

मारियो मांजूकिक
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:13 PM IST

तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने 2019-20 यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस ने अपनी टीम में क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मांजूकिक और मिडफील्डर एमरे चेन को शामिल नहीं किया है.

चैन पिछले साल लिवरपूल से फ्री-ट्रांसफर पर जुवेंतस में शामिल हुए थे.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा, कप्तान जॉर्जियो चिलेनी भी घुटने की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे. चिलेनी ने पांव की सर्जरी कराई है और वह करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे.

एमरे चेन
एमरे चेन

चिलेनी को पिछले शुक्रवार को एक प्रशिक्षण सत्र में दाहिने घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद, उन्हें इटली की टीम से भी बाहर किया गया.

आर्मेनिया और फिनलैंड के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के लिए चिलेनी की जगह लाजियो से खेलने वाले डिफेंडर फ्रांसेस्को एसरबी को टीम में जगह दी गई है.

जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी ने टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें एरोन रामसे भी शामिल हैं, हालांकि चैन टीम में शामिल न किए जाने से नाखुश हैं.

तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने 2019-20 यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस ने अपनी टीम में क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मांजूकिक और मिडफील्डर एमरे चेन को शामिल नहीं किया है.

चैन पिछले साल लिवरपूल से फ्री-ट्रांसफर पर जुवेंतस में शामिल हुए थे.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा, कप्तान जॉर्जियो चिलेनी भी घुटने की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे. चिलेनी ने पांव की सर्जरी कराई है और वह करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे.

एमरे चेन
एमरे चेन

चिलेनी को पिछले शुक्रवार को एक प्रशिक्षण सत्र में दाहिने घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद, उन्हें इटली की टीम से भी बाहर किया गया.

आर्मेनिया और फिनलैंड के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के लिए चिलेनी की जगह लाजियो से खेलने वाले डिफेंडर फ्रांसेस्को एसरबी को टीम में जगह दी गई है.

जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी ने टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें एरोन रामसे भी शामिल हैं, हालांकि चैन टीम में शामिल न किए जाने से नाखुश हैं.

Intro:Body:

तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने 2019-20 यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस ने अपनी टीम में क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मांजूकिक और मिडफील्डर एमरे चेन को शामिल नहीं किया है.



चैन पिछले साल लिवरपूल से फ्री-ट्रांसफर पर जुवेंतस में शामिल हुए थे.



इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा, कप्तान जॉर्जियो चिलेनी भी घुटने की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे. चिलेनी ने पांव की सर्जरी कराई है और वह करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे.



चिलेनी को पिछले शुक्रवार को एक प्रशिक्षण सत्र में दाहिने घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद, उन्हें इटली की टीम से भी बाहर किया गया.



आर्मेनिया और फिनलैंड के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के लिए चिलेनी की जगह लाजियो से खेलने वाले डिफेंडर फ्रांसेस्को एसरबी को टीम में जगह दी गई है.



जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी ने टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें एरोन रामसे भी शामिल हैं, हालांकि चैन टीम में शामिल न किए जाने से नाखुश हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.