ETV Bharat / sports

डूरंड कप : भारतीय वायुसेना ने TRAU एफसी को 1-0 से हराया - डूरंड कप

डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में भारतीय वायुसेना ने टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर 3 अंक हासिल किए.

Durand
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:44 AM IST

कोलकाता : 129 वें डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर भारतीय वायुसेना ने बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय वायुसेना के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद अकीब ने लगाया.

अकीब ने ये विजयी गोल फ्री किक पर दागा. इस जीत से भारतीय वायुसेना को ग्रुप डी में तीन अंको का फायदा हुआ है. भारतीय वायुसेना का अब अगला मुकाबला 14 अगस्त को गोकुलम केरल से होगा.

टीआरएयू एफसी
टीआरएयू एफसी

डूरंड कप के एक अन्य मैच में आर्मी रेड और जमशेदपुर एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला है. आर्मी रेड के लिए सुरेश मैतेइ ने दो गोल दागे.

पढ़े: विश्व कप 2019 में चोटिल होने के बाद विजय शंकर ने की TNPL से कमबैक!

वहीं जमशेदपुर के लिए विमल कुमार ने दोनों गोल किए. आर्मी रेड के इस टूर्नामेंट में अभी तक दो अंक हैं जबकि जमशेदपुर ने ईस्ट बंगाल के हाथों 6-0 की करारी हार झेलने के बाद इस ड्रॉ से अपना खाता खोला है. ईस्ट बंगाल ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर है.

कोलकाता : 129 वें डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर भारतीय वायुसेना ने बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय वायुसेना के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद अकीब ने लगाया.

अकीब ने ये विजयी गोल फ्री किक पर दागा. इस जीत से भारतीय वायुसेना को ग्रुप डी में तीन अंको का फायदा हुआ है. भारतीय वायुसेना का अब अगला मुकाबला 14 अगस्त को गोकुलम केरल से होगा.

टीआरएयू एफसी
टीआरएयू एफसी

डूरंड कप के एक अन्य मैच में आर्मी रेड और जमशेदपुर एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला है. आर्मी रेड के लिए सुरेश मैतेइ ने दो गोल दागे.

पढ़े: विश्व कप 2019 में चोटिल होने के बाद विजय शंकर ने की TNPL से कमबैक!

वहीं जमशेदपुर के लिए विमल कुमार ने दोनों गोल किए. आर्मी रेड के इस टूर्नामेंट में अभी तक दो अंक हैं जबकि जमशेदपुर ने ईस्ट बंगाल के हाथों 6-0 की करारी हार झेलने के बाद इस ड्रॉ से अपना खाता खोला है. ईस्ट बंगाल ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर है.

Intro:Body:

डूरंड कप : भारतीय वायूसेना ने टीआरयू एफसी को 1-0 से हराया.



डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में भारतीय वायूसेना ने टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर 3 अंक हासिल किए.

 



कोलकाता : 129 वें डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर भारतीय वायूसेना ने बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय वायूसेना के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद अकीब ने लगाया.

अकीब ने ये विजयी गोल फ्री किक पर दागा. इस जीत से भारतीय वायूसेना को ग्रुप डी में तीन अंको का फायदा हुआ है.  भारतीय वायू सेना का अब अगला मुकाबला 14 अगस्त को गोकुलम केरल से होगा.

डूरंड कप के एक अन्य मैच में आर्मी रेड और जमशेदपुर एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला है. आर्मी रेड के लिए सुरेश मैतेइ ने दो गोल दागे.

वहीं जमशेदपुर के लिए विमल कुमार ने दोनों गोल किए. आर्मी  रेड के इस टूर्नामेंट में अभी तक दो अंक हैं जबकि जमशेदपुर ने ईस्ट बंगाल के हाथों 6-0 की करारी हार झेलने के बाद इस ड्रॉ से अपना खाता खोला है. ईस्ट बंगाल ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर है.      


Conclusion:
Last Updated : Aug 10, 2019, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.