कोलकाता : ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने 129वें डुरंड कप के दूसरे मैच में आर्मी रेड को 2-0 से हरा दिया. मैच के 24वें मिनट में आर्मी रेड से सुशील शाह को येलो कार्ड मिला, जबकि पहले हाफ की समाप्ति से कुछ सेकेंड पहले ही जोथानपुइया को तीसरी बार येलो कार्ड थमाया गया.
मैच का अधिकतर समय गोल रहित रहने के बाद जैमी सांतोस क्लाडो ने 85वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए पहला गोल किया.
इसके बाद बिद्यासागर सिंह ने इंजुरी समय में गोलकर ईस्ट बंगाल को मैच में 2-0 से जीत दिला दी.