ETV Bharat / sports

डॉर्टमंड ने म्यूनिख को हराकर जीता जर्मन सुपर कप का खिताब - खिताब

जर्मन सुपर कप में मेजबान टीम बोरुशिया डॉर्टमंड ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.

बोरुशिया डॉर्टमंड vs बायर्न म्यूनिख
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:44 PM IST

डॉर्टमंड: बोरुशिया डॉर्टमंड ने शनिवार देर रात चिर-प्रतिद्वंद्वी बायर्न म्यूनिख को 2-0 से मात देकर जर्मन सुपर कप का खिताब जीता.

इस मैच में मेजबान टीम के लिए स्ट्राइकर पाको अल्कासेर और जाडोन सांचो ने गोल दागे.

इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने सुपर कप में बायर्न के लगातार तीन साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.

खिताब के साथ जाडोन सांचो
खिताब के साथ जाडोन सांचो

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल करने का मौका मिला, लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

डॉर्टमंड ने दूसरे हाफ में दमदार शुरुआत की और 48वें मिनट में जाडोन सांचो के पास पर शानदार गोल करते हुए अल्कासेर ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

बोरुशिया डॉर्टमंड vs बायर्न म्यूनिख
बोरुशिया डॉर्टमंड vs बायर्न म्यूनिख

मेजबान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही. 69वें मिनट में सांचो को मौका और इस बार उन्होंने खुद गोल किया.

डॉर्टमंड: बोरुशिया डॉर्टमंड ने शनिवार देर रात चिर-प्रतिद्वंद्वी बायर्न म्यूनिख को 2-0 से मात देकर जर्मन सुपर कप का खिताब जीता.

इस मैच में मेजबान टीम के लिए स्ट्राइकर पाको अल्कासेर और जाडोन सांचो ने गोल दागे.

इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने सुपर कप में बायर्न के लगातार तीन साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.

खिताब के साथ जाडोन सांचो
खिताब के साथ जाडोन सांचो

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल करने का मौका मिला, लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

डॉर्टमंड ने दूसरे हाफ में दमदार शुरुआत की और 48वें मिनट में जाडोन सांचो के पास पर शानदार गोल करते हुए अल्कासेर ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

बोरुशिया डॉर्टमंड vs बायर्न म्यूनिख
बोरुशिया डॉर्टमंड vs बायर्न म्यूनिख

मेजबान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही. 69वें मिनट में सांचो को मौका और इस बार उन्होंने खुद गोल किया.

Intro:Body:

डॉर्टमंड ने म्यूनिख को हराकर जीता जर्मन सुपर कप का खिताब



 



जर्मन सुपर कप में मेजबान टीम बोरुशिया डॉर्टमंड ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.



डॉर्टमंड: बोरुशिया डॉर्टमंड ने शनिवार देर रात चिर-प्रतिद्वंद्वी बायर्न म्यूनिख को 2-0 से मात देकर जर्मन सुपर कप का खिताब जीता.



इस मैच में मेजबान टीम के लिए स्ट्राइकर पाको अल्कासेर और जाडोन सांचो ने गोल दागे.



इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड ने सुपर कप में बायर्न के लगातार तीन साल से चले आ रहे खिताबी जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.



पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल करने का मौका मिला, लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.



डॉर्टमंड ने दूसरे हाफ में दमदार शुरुआत की और 48वें मिनट में जाडोन सांचो के पास पर शानदार गोल करते हुए अल्कासेर ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



मेजबान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही. 69वें मिनट में सांचो को मौका और इस बार उन्होंने खुद गोल किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.