ब्यूनस आयर्स : 1986 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के टीम सदस्य डिएगो माराडोना इस समय अर्जेंटीना के फर्स्ट डिवीजन क्लब गिमनेसिया ला प्लाता के कोच हैं. उन्होंने अपने देशवासियों से स्वस्थ्य और सकारात्मक रहने को कहा है.
ईस्टर की बधाई दी
माराडोना ने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं हर किसी को ईस्टर की बधाई देना चाहता हूं, खासकर अर्जेंटीनावासी को और गेमनेसिया के फैन्स को."
उन्होंने कहा, " मुझे उम्मीद है कि ये स्थिति जल्द ही खत्म हो जाएगी. घर में रहिए और खुद का ध्यान रखिए." कोरोनावायरस के कारण अर्जेंटीना में सभी तरह की फुटबॉल गतिविधियां स्थगित हुई पड़ी है.
1,00,000 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी जान
माराडोना का गिम्नासिया के साथ अनुबंध जून तक है, हालांकि उन्होंने और क्लब ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे इस सौदे को आगे बढ़ाना चाहते हैं. कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण दुनिया भर में अब तक 1,00,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.