एम्स्टर्डम: डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया.
केस्पर डोलबर्ग (27वें मिनट, 48वें मिनट), जोकिम माहेले (88वें मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (94वें मिनट) इस एकतरफा मुकाबले में गोल करने वाले खिलाड़ी रहे.
वेल्स के कप्तान बेल ने कहा, यह निराशाजनक है, मैं बस इतना ही कह सकता हूं. हमने एक मौका गंवा दिया है, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि हम अच्छा खेले. मुझे अभी भी अपने साथियों पर गर्व है.
वहीं दूसरी ओर इटली ने 19 घंटे तक शानदार रक्षात्मक खेल की बदौलत अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे लंबे समय तक अपने खिलाफ गोल नहीं होने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन इसके सिर्फ 25 मिनट बाद उसके खिलाफ गोल हो गया.
इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुमा रिकॉर्ड 1168 मिनट के दौरान अधिकांश समय मैदान पर रहे जिसमें यूरो 2020 के ग्रुप चरण के तीन मुकाबले भी शामिल हैं जिनमें उनके खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ.
शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया ने वेम्बले स्टेडियम में इटली के खिलाफ 1-2 की हार के दौरान अंतत: टीम के खिलाफ गोल किया. अतिरिक्त समय तक खिंचे मुकाबले में आस्ट्रिया ने प्रभावित किया. टीम की ओर से सासा क्लादजिक ने 114वें मिनट में गोल दागा.
सबसे अधिक समय तक गोल नहीं होने देने का पिछला रिकॉर्ड भी इटली ने 1972 और 1974 के बीच बनाया था. तब डिनो जोफ टीम के गोलकीपर थे. यह रिकॉर्ड 1,143 मिनट का था और इस दौरान हर समय जोफ मैदान पर थे.
मौजूदा रिकॉर्ड के दौरान डोनारुमा 987 मिनट जबकि सल्वाटोर सिरिगु 91, एलेसियो क्रेगनो 63 और एलेक्स मेरेट 27 मिनट मैदान पर रहे.