ETV Bharat / sports

चेन्नई के खिलाफ हुए मैच का गोल जमशेदपुर के ग्रांडे के नाम हुआ

शुरुआत में आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रांडे के नाम गोल रजिस्टर किया गया था लेकिन बाद में उसे चेन्नई के एन्स सिपोविक के आत्मघाती गोल (ओन गोल) के रूप में रजिस्टर किया गया था.

David Grande now awarded with Jamshedpur's goal against Chennaiyin
David Grande now awarded with Jamshedpur's goal against Chennaiyin
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:04 PM IST

मुम्बई : चेन्नइयन एफसी के साथ 10 फरवरी को खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें सीजन के मैच में 90वें मिनट में किया गया गोल जमशेदपुर एफसी के डेविड ग्रांडे के नाम कर दिया गया है. ये मैच बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गोल को लेकर संदेह था.

शुरुआत में आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रांडे के नाम गोल रजिस्टर किया गया था लेकिन बाद में उसे चेन्नई के एन्स सिपोविक के आत्मघाती गोल (ओन गोल) के रूप में रजिस्टर किया गया था.

David Grande now awarded with Jamshedpur's goal against Chennaiyin
चेन्नई और जमशेदपुर के खिलाड़ी

ग्रांडे ने ये गोल रेगुलेशन टाइम के अंतिम मिनट में किया था. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं.

अब AIFF द्वारा नियुक्त मैच अधिकारियों ने मैच फुटेज का और विश्लेषण करने पर अपने निर्णय को सुधार लिया है.

इस बदलाव के बावजूद मैच का परिणाम अप्रभावित रहा क्योंकि जमशेदपुर एफसी ने दो बार के आईएसएल चैंपियन चेन्नइयन एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की थी. जमशेदपुर एफसी को 17 मैचों में 21 अंकों के साथ तालिका में 6वें स्थान पर रखा गया है. चेन्नइयन एफसी 17 मैचों में 17 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.

मुम्बई : चेन्नइयन एफसी के साथ 10 फरवरी को खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें सीजन के मैच में 90वें मिनट में किया गया गोल जमशेदपुर एफसी के डेविड ग्रांडे के नाम कर दिया गया है. ये मैच बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गोल को लेकर संदेह था.

शुरुआत में आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रांडे के नाम गोल रजिस्टर किया गया था लेकिन बाद में उसे चेन्नई के एन्स सिपोविक के आत्मघाती गोल (ओन गोल) के रूप में रजिस्टर किया गया था.

David Grande now awarded with Jamshedpur's goal against Chennaiyin
चेन्नई और जमशेदपुर के खिलाड़ी

ग्रांडे ने ये गोल रेगुलेशन टाइम के अंतिम मिनट में किया था. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं.

अब AIFF द्वारा नियुक्त मैच अधिकारियों ने मैच फुटेज का और विश्लेषण करने पर अपने निर्णय को सुधार लिया है.

इस बदलाव के बावजूद मैच का परिणाम अप्रभावित रहा क्योंकि जमशेदपुर एफसी ने दो बार के आईएसएल चैंपियन चेन्नइयन एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की थी. जमशेदपुर एफसी को 17 मैचों में 21 अंकों के साथ तालिका में 6वें स्थान पर रखा गया है. चेन्नइयन एफसी 17 मैचों में 17 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.