ETV Bharat / sports

डेनी एलविस की कलाई की सर्जरी हुई सफल - रियो डी जनेरियो

37 साल के एलविस को बुधवार को एथलेटिको पारानेंसी के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद अब उनकी कलाई की सर्जरी हुई जो की सफल रही.

dani Alves
dani Alves
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:55 PM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के फुटबॉल क्लब साओ पाउलो के उपकप्तान डेनी एलविस ने अपनी टूटी कलाई को ठीक करने के लिए सर्जरी करा ली है. सीरी ए क्लब ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

37 साल के एलविस को बुधवार को एथलेटिको पारानेंसी के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी.

dani Alves
डेनी एलविस

डेनी एलविस ने फ्री एजेंट के तौर पर बीते साल जुलाई में साओ पाउलो के साथ करार किया था. वो इससे पहले फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेला करते थे.

एलविस ने अपने देश ब्राजील के लिए कुल 118 मैच खेले हैं. दो दशक के करियर में एलविस के नाम 43 पेशेवर ट्रॉफी दर्ज हैं.

2019 में एलविस साओ पालो से जुड़े थे जिसके बाद वो क्लब के लिए अभी तक 21 बार मैदान में उतरे हैं. बता दें कि एलविस ने क्लब के लिए 3 गोल किए हैं. इससे पहेल एलविस पैरिस सेंट जर्मेन से खेला करते थे.

बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस के चलते फुटबॉल पर काफी असर पड़ा है. वहीं इस दौरान सीरी ए ने भी काफी जल्दी कदम जमाए.

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के फुटबॉल क्लब साओ पाउलो के उपकप्तान डेनी एलविस ने अपनी टूटी कलाई को ठीक करने के लिए सर्जरी करा ली है. सीरी ए क्लब ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

37 साल के एलविस को बुधवार को एथलेटिको पारानेंसी के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी.

dani Alves
डेनी एलविस

डेनी एलविस ने फ्री एजेंट के तौर पर बीते साल जुलाई में साओ पाउलो के साथ करार किया था. वो इससे पहले फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेला करते थे.

एलविस ने अपने देश ब्राजील के लिए कुल 118 मैच खेले हैं. दो दशक के करियर में एलविस के नाम 43 पेशेवर ट्रॉफी दर्ज हैं.

2019 में एलविस साओ पालो से जुड़े थे जिसके बाद वो क्लब के लिए अभी तक 21 बार मैदान में उतरे हैं. बता दें कि एलविस ने क्लब के लिए 3 गोल किए हैं. इससे पहेल एलविस पैरिस सेंट जर्मेन से खेला करते थे.

बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस के चलते फुटबॉल पर काफी असर पड़ा है. वहीं इस दौरान सीरी ए ने भी काफी जल्दी कदम जमाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.