ETV Bharat / sports

रोनाल्डो न्यूकैसल के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड से अपनी दूसरी पारी का आगाज करना चाहते है

रोनाल्डो ने मंगलवार से युनाइटेड के साथ अभ्यास कर रहे है. उन्होंने युवेंट्स के साथ सत्र पूर्व अभ्यास किया था और पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में पुर्तगाल के लिए मैच खेला था.

Cristiano wants to start his second innings for manchester united with newcastle
Cristiano wants to start his second innings for manchester united with newcastle
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:11 PM IST

लंदन: क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर पर दबाव डाल रहे हैं कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की इस क्लब के साथ अपनी दूसरी पारी के लिए शनिवार को न्यूकैसल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मैदान पर उतरने का मौका दे.

सोलस्कर ने इस मुद्दे पर हालांकि अभी कुछ नहीं कहा है.

सोलस्कर ने शुक्रवार को कहा, "वो निश्चित रूप से सत्र में किसी समय मैदान पर होंगे."

ये भी पढ़ें- क्या कोहली से छीनी जाएगी सीमित ओवरों की कप्तानी?

रोनाल्डो ने मंगलवार से युनाइटेड के साथ अभ्यास कर रहे है. उन्होंने युवेंट्स के साथ सत्र पूर्व अभ्यास किया था और पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में पुर्तगाल के लिए मैच खेला था. उन्होंने इस मैच में दो गोल किए थे, जिससे वो 111 गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए.

लंदन: क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर पर दबाव डाल रहे हैं कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की इस क्लब के साथ अपनी दूसरी पारी के लिए शनिवार को न्यूकैसल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मैदान पर उतरने का मौका दे.

सोलस्कर ने इस मुद्दे पर हालांकि अभी कुछ नहीं कहा है.

सोलस्कर ने शुक्रवार को कहा, "वो निश्चित रूप से सत्र में किसी समय मैदान पर होंगे."

ये भी पढ़ें- क्या कोहली से छीनी जाएगी सीमित ओवरों की कप्तानी?

रोनाल्डो ने मंगलवार से युनाइटेड के साथ अभ्यास कर रहे है. उन्होंने युवेंट्स के साथ सत्र पूर्व अभ्यास किया था और पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में पुर्तगाल के लिए मैच खेला था. उन्होंने इस मैच में दो गोल किए थे, जिससे वो 111 गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.