ETV Bharat / sports

साल के अंत में रोनाल्डो ने जीता बेस्ट मैन प्लेयर अवॉर्ड - वेस्ट मेन प्लेअर अवॉर्ड

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया कि, 'ग्लोब सॉकर अवॉड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं. यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है.'

ronaldo
ronaldo
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:12 PM IST

दुबई: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने 2019 का समापन दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में बेस्ट मैन प्लेअर अवॉर्ड के साथ किया.

रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सका था. वह लियोनेल मेसी से पीछे रहे थे. मेसी ने यह पुरस्कार रिकॉर्ड छठी बार जीता था.

34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा, "ग्लोब सॉकर अवॉर्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं. यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई. फिर जल्द मिलेंगे."

  • Honored to received one more time Globe Soccer Award! A very emotional moment for me to share this award with my family ❤️🙏Grateful for all the hospitality, see you soon Dubai!😉 pic.twitter.com/NudtLSXa5F

    — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवेंतस को 2018-19 का सिरी ए का खिताब और पुर्तगाल को नेशंस लीग का खिताब जिताने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो ने लगातार चौथी बार यह पुरस्कार जीता है.

दुबई: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने 2019 का समापन दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में बेस्ट मैन प्लेअर अवॉर्ड के साथ किया.

रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सका था. वह लियोनेल मेसी से पीछे रहे थे. मेसी ने यह पुरस्कार रिकॉर्ड छठी बार जीता था.

34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा, "ग्लोब सॉकर अवॉर्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं. यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई. फिर जल्द मिलेंगे."

  • Honored to received one more time Globe Soccer Award! A very emotional moment for me to share this award with my family ❤️🙏Grateful for all the hospitality, see you soon Dubai!😉 pic.twitter.com/NudtLSXa5F

    — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवेंतस को 2018-19 का सिरी ए का खिताब और पुर्तगाल को नेशंस लीग का खिताब जिताने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो ने लगातार चौथी बार यह पुरस्कार जीता है.

Intro:Body:

दुबई: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने 2019 का समापन दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में वेस्ट मेन प्लेअर अवॉर्ड के साथ किया.



रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सका था. वह लियोनेल मेसी से पीछे रहे थे. मेसी ने यह पुरस्कार रिकॉर्ड छठी बार जीता था.



34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया. रोनाल्डो ने लिखा, "ग्लोब सॉकर अवार्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं. यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई.  फिर जल्द मिलेंगे."



युवेंतस को 2018-19 का सिरी ए का खिताब और पुर्तगाल को नेशंस लीग का खिताब जिताने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो ने लगातार चौथी बार यह पुरस्कार जीता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.