ETV Bharat / sports

'सुपर फिट' रोनाल्डो की मां ने कहा- हफ्ते में एक दिन वो पिज्जा जरूर खाता है! - cristiano ronaldo news

रोनाल्डो की मां डोलोरेस ने कहा, "मेरे बेटे को भी पिज्जा काफी पसंद है. वो हफ्ते में एक बार जरूर खाता है लेकिन उसके बाद वो बहुत सारे सिट अप्स करता है. उसकी पसंदीदा डिश बाकालहाऊ ए ब्रास है."

cristiano ronaldo
cristiano ronaldo
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:28 PM IST

हैदराबाद : दुनिया के महान फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां ने खुलासा किया है कि हफ्ते में एक बार वो पिज्जा खाते हैं. रोनाल्डो की मां डोलोरेस एवीरो ने कहा है कि रोनाल्डो की पसंदीदा डिश बाकालहाऊ ए ब्रास है. ये एक पुर्तगाली डिश है जो कॉड मछली, आलू और अंडों से बनती है.

आपको बता दें कि डोलोरेस ने कहा, "मेरे बेटे को भी पिज्जा काफी पसंद है. वो हफ्ते में एक बार जरूर खाता है लेकिन उसके बाद वो बहुत सारे सिट अप्स करता है. उसकी पसंदीदा डिश बाकालहाऊ ए ब्रास है."

हालांकि रोनाल्डो ने कहा था कि ऐसा कभी कभी ही होता है इसलिए उनकी जिंगदी इतनी बोरिंग नहीं है. रोनाल्डो ने कहा था, "अपने शरीरा का ख्याल रखना है तो ट्रेनिंग जरूरी है और खान-पान पर ध्यान भी रखना जरूरी है. हालांकि मैं कभी कभी अपने बेटे के साथ पिज्जा खाता हूं, ऐसा नहीं करूंगा तो काफी बोरिंग होगा."

यह भी पढ़ें- Australia Open: जानिए नडाल और थीम ने जोकोविच द्वारा टेनिस ऑस्ट्रेलिया को लिखे गए पत्र के बारे में क्या कहा

आपको बता दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने कहा था कि उनके बेटे को चिप्स और कोक बेहद पसंद है, इससे उनको बहुत गुस्सा आता है.

हैदराबाद : दुनिया के महान फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां ने खुलासा किया है कि हफ्ते में एक बार वो पिज्जा खाते हैं. रोनाल्डो की मां डोलोरेस एवीरो ने कहा है कि रोनाल्डो की पसंदीदा डिश बाकालहाऊ ए ब्रास है. ये एक पुर्तगाली डिश है जो कॉड मछली, आलू और अंडों से बनती है.

आपको बता दें कि डोलोरेस ने कहा, "मेरे बेटे को भी पिज्जा काफी पसंद है. वो हफ्ते में एक बार जरूर खाता है लेकिन उसके बाद वो बहुत सारे सिट अप्स करता है. उसकी पसंदीदा डिश बाकालहाऊ ए ब्रास है."

हालांकि रोनाल्डो ने कहा था कि ऐसा कभी कभी ही होता है इसलिए उनकी जिंगदी इतनी बोरिंग नहीं है. रोनाल्डो ने कहा था, "अपने शरीरा का ख्याल रखना है तो ट्रेनिंग जरूरी है और खान-पान पर ध्यान भी रखना जरूरी है. हालांकि मैं कभी कभी अपने बेटे के साथ पिज्जा खाता हूं, ऐसा नहीं करूंगा तो काफी बोरिंग होगा."

यह भी पढ़ें- Australia Open: जानिए नडाल और थीम ने जोकोविच द्वारा टेनिस ऑस्ट्रेलिया को लिखे गए पत्र के बारे में क्या कहा

आपको बता दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने कहा था कि उनके बेटे को चिप्स और कोक बेहद पसंद है, इससे उनको बहुत गुस्सा आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.