बेलग्रेड : अंतिम मिनटों में अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद सर्बिया ने फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे क्वॉलीफायर में पुर्तगाल को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल ने 11वें मिनट में ही डियोगो जोटा के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. जोटा ने इसके बाद 36वें मिनट में एक और गोल करके 2-0 से आगे कर दिया.
हालांकि दूसरे हाफ में सर्बिया ने बेहतरीन वापसी की. सर्बिया ने 46वें मिनट में एलेक्जेंडर म्रिटोविच के गोल के दम पर अपना खाता खोल लिया.
यह भी पढ़ें- भारत का दो और स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इसके बाद उसने 60वें मिनट में फिलिप कोस्टिच के गोल के सहारे 2-2 की बराबरी हासिल कर ली. इंजुरी टाइम में मिलेकोविच को रेड कार्ड दिखाया गया और इसके बावजूद सर्बिया ने मुकाबला ड्रॉ करा लिया.