ETV Bharat / sports

सच्चे चैंपियंस कभी नहीं टूटते... Champions League से बाहर होने के बाद पहली बार रोनाल्डो ने तोड़ी चुप्पी - Cristiano Ronaldo

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा- सच्चे चैंपियंस कभी नहीं टूटते. हमारा फोकस अब कैगलियारी पर है, सेरी ए पर, इटालियन कप फाइनल पर और उन सब पर जो इस सीजन हमारे हाथों में है.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 1:23 PM IST

लिस्बन : यूईएफ चैंपियन लीग से जल्द बाहर होने के बाद पहली बार युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तुरिन में हार के बाद रोनाल्डो ने कहा 'सच्चे चैंपियन कभी टूटते नहीं हैं'. उन्होंने ये बात शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखी है. उन्होंने लिखा कि हार आपको सिर्फ मजबूत बनाती है.

उन्होंने लिखा- जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा हार अपनी जिंदगी में देखें ताकि आप जल्द से जल्द ऊपर उठें और मजबूत बनें और अपने दम पर कुछ पर सकें.

35 वर्षीय रोनाल्डो ने आगे लिखा- सच्चे चैंपियंस कभी नहीं टूटते. हमारा फोकस अब कैगलियारी पर है, सेरी ए पर, इटालियन कप फाइनल पर और उन सब पर जो इस सीजन हमारे हाथों में है.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी चेन्नई में नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं : एन श्रीनिवासन

उन्होंने आगे लिखा- ये सच है कि बीता हुआ कल म्यूजियम में अच्छा लगता है लेकिन इतिहास हम मिटा नहीं सकते, हम हर दिन लिख जरूर सकते हैं.

लिस्बन : यूईएफ चैंपियन लीग से जल्द बाहर होने के बाद पहली बार युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तुरिन में हार के बाद रोनाल्डो ने कहा 'सच्चे चैंपियन कभी टूटते नहीं हैं'. उन्होंने ये बात शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखी है. उन्होंने लिखा कि हार आपको सिर्फ मजबूत बनाती है.

उन्होंने लिखा- जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा हार अपनी जिंदगी में देखें ताकि आप जल्द से जल्द ऊपर उठें और मजबूत बनें और अपने दम पर कुछ पर सकें.

35 वर्षीय रोनाल्डो ने आगे लिखा- सच्चे चैंपियंस कभी नहीं टूटते. हमारा फोकस अब कैगलियारी पर है, सेरी ए पर, इटालियन कप फाइनल पर और उन सब पर जो इस सीजन हमारे हाथों में है.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी चेन्नई में नेट्स पर बहुत मेहनत कर रहे हैं : एन श्रीनिवासन

उन्होंने आगे लिखा- ये सच है कि बीता हुआ कल म्यूजियम में अच्छा लगता है लेकिन इतिहास हम मिटा नहीं सकते, हम हर दिन लिख जरूर सकते हैं.

Last Updated : Mar 14, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.