ETV Bharat / sports

जर्मनी के बाद कोस्टा रिका में भी शुरू हुई फुटबॉल लीग -  कोस्टा रिका

कोस्टा रिका में बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के बीच शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल लीग शुरू हो गई. इस मैच में गुआडलुपे की ओर से एटुर्रो केम्पोस ने एकमात्र गोल किया.

Football
Football
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:19 PM IST

सेन जोस: कोस्टा रिका लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है, जहां मंगलवार से फिर से शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल लीग शुरू हो गई. लीग बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के बीच शुरू हुई.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण लीग 15 मार्च से ही स्थगित थी और जब मंगलवार को दोबारा शुरू हुई तो गुआडलुपे ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लीगा पीएफडी मुकाबले में लिमोन को 1-0 से हरा दिया.

इस मैच में गुआडलुपे की ओर से एटुर्रो केम्पोस ने एकमात्र गोल किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, "दोबारा से खेलना मुश्किल था. हम इसे बोझ महसूस कर रहे थे, लेकिन वापसी से हम खुश हैं."

Costa Rica, Football
फुटबॉल लीग

मैच के दौरान गोल के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न के रूप में गले मिलने की मनाही थी और साथ ही दर्शकों की सीट पर क्लब के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सामाजिक दूरी के हिसाब से बैठे हुए थे.

लीग के 12 क्लबों ने कड़े प्रोटोकॉल के तहत 15 मई से फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया था.

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के बीच जर्मनी में दो महीने बाद खाली स्टेडियम में फुटबॉल की वापसी हुई और लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई.

इनका आयोजन कड़े स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ किया गया जिसमें खिलाड़ियों पर कई तरह की पांबंदियां लागू थीं.

Costa Rica, Football
बुंदेसलीगा

बुंदेसलीगा के मैचों में सामान्य दिनों में कभी भी इतनी शांति नहीं होती, लेकिन बोरूसिया डार्टमंड और शाल्के के बीच हुए मैच में हजारों दर्शकों के बजाय कुछ चुनिंदा (नियमों के तहत खिलाड़ियों सहित केवल 213 लोग) लोग शामिल थे जिसकी क्षमता 81,000 दर्शकों की है.

बता दें कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है. इस महामारी के चपेट में आने से अब तक 3 लाख 24 हजार 958 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 19 लाख 59 हजार 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 49 लाख 88 हजार 994 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 27 लाख 48 हजार 87 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

सेन जोस: कोस्टा रिका लैटिन अमेरिका का पहला देश बन गया है, जहां मंगलवार से फिर से शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल लीग शुरू हो गई. लीग बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के बीच शुरू हुई.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण लीग 15 मार्च से ही स्थगित थी और जब मंगलवार को दोबारा शुरू हुई तो गुआडलुपे ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लीगा पीएफडी मुकाबले में लिमोन को 1-0 से हरा दिया.

इस मैच में गुआडलुपे की ओर से एटुर्रो केम्पोस ने एकमात्र गोल किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, "दोबारा से खेलना मुश्किल था. हम इसे बोझ महसूस कर रहे थे, लेकिन वापसी से हम खुश हैं."

Costa Rica, Football
फुटबॉल लीग

मैच के दौरान गोल के बाद खिलाड़ियों द्वारा जश्न के रूप में गले मिलने की मनाही थी और साथ ही दर्शकों की सीट पर क्लब के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी सामाजिक दूरी के हिसाब से बैठे हुए थे.

लीग के 12 क्लबों ने कड़े प्रोटोकॉल के तहत 15 मई से फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया था.

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के बीच जर्मनी में दो महीने बाद खाली स्टेडियम में फुटबॉल की वापसी हुई और लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई.

इनका आयोजन कड़े स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ किया गया जिसमें खिलाड़ियों पर कई तरह की पांबंदियां लागू थीं.

Costa Rica, Football
बुंदेसलीगा

बुंदेसलीगा के मैचों में सामान्य दिनों में कभी भी इतनी शांति नहीं होती, लेकिन बोरूसिया डार्टमंड और शाल्के के बीच हुए मैच में हजारों दर्शकों के बजाय कुछ चुनिंदा (नियमों के तहत खिलाड़ियों सहित केवल 213 लोग) लोग शामिल थे जिसकी क्षमता 81,000 दर्शकों की है.

बता दें कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है. इस महामारी के चपेट में आने से अब तक 3 लाख 24 हजार 958 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 19 लाख 59 हजार 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 49 लाख 88 हजार 994 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 27 लाख 48 हजार 87 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.