ETV Bharat / sports

उरुग्वे में कोपा लिबर्टाडोरेस कराने पर विचार कर रहा है कोनमेबोल - उरुग्वे में हो सकता है कोपा लिबर्टाडोरेस

इस साल के कोपा लिबर्टाडोरेस के बाकी का आयोजन उरुग्वे में हो सकता है.

CONMEBOL
CONMEBOL
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:22 PM IST

मोंटेवीडियो : कोरोना के कारण मार्च में सस्पेंड किए गए इस टूर्नामेंट के नए आयोजन स्थल के रूप में कोनमेबोल उरुग्वे के नाम पर गम्भीरता से विचार कर रहा है. कोनमेबोल की इस बारे में उरुग्वे फुटबॉल संघ और सरकारी अधिकारियों से बात चल रही है.

अगर यह प्लान काम करता है तो टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा और ट्रेनिंग तथा मैचों का आयोजन पूर्ण सख्ती के बीच होगा.

Copa Libertadores
कोपा लिबर्टाडोरेस

उरुग्वे को इस आयोजन का मेजबान चुनने के पीछे यह कारण है कि इस देश को कोरोना के कारण सबसे कम नुकसान हुआ है. इस देश में कुल 1000 से कम मामले सामने आए हैं और अब तक सिर्फ 28 मौत हुई है.

कोपा लिबर्टाडोरेस को मार्च के मध्य में सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय तक सिर्फ दो मैच खेले गए थे.

मोंटेवीडियो : कोरोना के कारण मार्च में सस्पेंड किए गए इस टूर्नामेंट के नए आयोजन स्थल के रूप में कोनमेबोल उरुग्वे के नाम पर गम्भीरता से विचार कर रहा है. कोनमेबोल की इस बारे में उरुग्वे फुटबॉल संघ और सरकारी अधिकारियों से बात चल रही है.

अगर यह प्लान काम करता है तो टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा और ट्रेनिंग तथा मैचों का आयोजन पूर्ण सख्ती के बीच होगा.

Copa Libertadores
कोपा लिबर्टाडोरेस

उरुग्वे को इस आयोजन का मेजबान चुनने के पीछे यह कारण है कि इस देश को कोरोना के कारण सबसे कम नुकसान हुआ है. इस देश में कुल 1000 से कम मामले सामने आए हैं और अब तक सिर्फ 28 मौत हुई है.

कोपा लिबर्टाडोरेस को मार्च के मध्य में सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय तक सिर्फ दो मैच खेले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.