बोगोटा: कोलंबिया और मेक्सिको के बीच खेले जाने वाला अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच कोरोनावायरस के कारण रद कर दिया गया है. कोलंबिया फुटबॉल महासंघ (सीएफसी) ने इसकी जानकारी दी. यह मैच 30 मई को अमेरिका के माइले हाई स्टेडियम में खेला जाना था.
एक समाचार एजेंसी ने सीएफसी के हवाले से कहा, " हमें उम्मीद है कि भविष्य में फिर से इस मैच का कार्यक्रम तय किया जाएगा। लेकिन इस समय हर किसी के स्वासथ्य की रक्षा करना प्राथमिकता है."
कोलंबिया इस मैच के जरिए कोपा अमेरिका की अपनी तैयारियों को परखना चाहता था. जिसे इस महीने की शुरूआत में स्थगित कर दिया गया था. मेक्स्किो को नेशंस लीग के सेमीफाइनल में चार जून को कोस्टा रिका से खेलना था.
मेक्सिको और कोलंबिया पिछली बार मार्च 2012 में एक दूसरे से भिड़े थे, जब कोलंबिया ने मेक्सिको को 2-0 से करारी मात दी थी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है. पूरी दुनिया में इस खतरनाक वायरस ने तबाई मचाई हुई है. अब तक 24 हजार से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है और 5 लाख 42 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है.
इसका सबसे ज्यादा प्रभाव चीन, अमेरिका और इटली पर पड़ रहा है. इटली में अब तक इस महामारी से 8000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं चीन में भी इससे 3,000 से ज्यादा लोगों ने जान गवाई है. अमेरिका में भी तेजी से ये वायरस अपने पैर पसार रहा है. यहां इस वायरस के कारण 1000 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके है.
इस वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. सभी खेल टूर्नामेंट्स या लीग इसके कारण स्थगित या रद कर दी गई है. फुटबॉल पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. प्रीमियर लीग, ला लीगा और सीरी ए जैसी मुख्य लीग स्थगित कर दी गई है.