ETV Bharat / sports

ISL: चेन्नईयिन एफसी ने फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर के साथ अपने करार की घोषणा की

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:37 PM IST

आईएसएल में खेलने वाले स्लोवाकिया का पहला खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े सिल्वेस्टर ने कहा कि वह चेन्नईयिन की टीम से अनुबंध करके रोमांचित हैं.

Jakub sylvestr
Jakub sylvestr

चेन्नई: दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को 2020-21 सत्र के लिए फ्री ट्रांस्फर पर स्लोवाकिया के सेंटर फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर के टीम से जुड़ने की घोषणा की.

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस्राइल के शीर्ष क्लब हापोएल हेफा एफसी के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद 31 साल का स्लोवाकिया के यह पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चेन्नईयिन की टीम से जुड़ा है.

आईएसएल में खेलने वाले स्लोवाकिया का पहला खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े सिल्वेस्टर ने कहा कि वह चेन्नईयिन की टीम से अनुबंध करके रोमांचित हैं.

Chennaiyin FC
चेन्नईयिन एफसी

सिल्वेस्टर ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत अपने देश के स्लोवान ब्रातिस्लावा क्लब के साथ की जिसके साथ उन्होंने स्लोवाकिया लीग और कप खिताब जीते. इसके अलावा बाद क्रोएशिया, जर्मनी और डेनमार्क के क्लबों की ओर से भी खेले. उन्होंने 2010 में स्लोवाकिया की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया और टीम की ओर से 2014 में माल्टा के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला.

चेन्नई: दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को 2020-21 सत्र के लिए फ्री ट्रांस्फर पर स्लोवाकिया के सेंटर फारवर्ड याकुब सिल्वेस्टर के टीम से जुड़ने की घोषणा की.

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस्राइल के शीर्ष क्लब हापोएल हेफा एफसी के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद 31 साल का स्लोवाकिया के यह पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चेन्नईयिन की टीम से जुड़ा है.

आईएसएल में खेलने वाले स्लोवाकिया का पहला खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े सिल्वेस्टर ने कहा कि वह चेन्नईयिन की टीम से अनुबंध करके रोमांचित हैं.

Chennaiyin FC
चेन्नईयिन एफसी

सिल्वेस्टर ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत अपने देश के स्लोवान ब्रातिस्लावा क्लब के साथ की जिसके साथ उन्होंने स्लोवाकिया लीग और कप खिताब जीते. इसके अलावा बाद क्रोएशिया, जर्मनी और डेनमार्क के क्लबों की ओर से भी खेले. उन्होंने 2010 में स्लोवाकिया की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया और टीम की ओर से 2014 में माल्टा के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.