ETV Bharat / sports

चेन्नइयिन एफसी ने ताजिकिस्तान के अनुभवी फुटबॉलर फातखुलोव से अनुबंध किया - चेन्नइयिन एफसी

क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 30 वर्षीय फातखुलोव दोनों छोर से खेलने में सक्षम हैं. वो भारत में पहली बार खेलेंगे. फातखुलोव ताजिकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

Chennaiyin FC signs Tajik winger Fatkhulloev
Chennaiyin FC signs Tajik winger Fatkhulloev
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:10 PM IST

चेन्नई: इंडियन सुपर लीग (ISL) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने बुधवार को 2020-21 सत्र के लिए ताजिकिस्तान के विंगर फातखुलो फातखुलोव से अनुबंध करने की घोषणा की.

क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 30 वर्षीय फातखुलोव दोनों छोर से खेलने में सक्षम हैं. वो भारत में पहली बार खेलेंगे.

फातखुलोव ताजिकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

Chennaiyin FC signs Tajik winger Fatkhulloev
चेन्नइयिन एफसी का लोगो

उन्होंने अभी तक अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से 68 मैच खेले हैं. इनमें से दो मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेले हैं.

वो ताजिकिस्तान की शीर्ष लीग की टीम एफके खुजांद के लिए खेलते रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें सीजन से पहले मंगलवार को ए-लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को लोन पर एक सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है.

नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर का हिस्सा थे. 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.

उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सीजन में 25 मैच खेले थे.

चेन्नई: इंडियन सुपर लीग (ISL) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने बुधवार को 2020-21 सत्र के लिए ताजिकिस्तान के विंगर फातखुलो फातखुलोव से अनुबंध करने की घोषणा की.

क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 30 वर्षीय फातखुलोव दोनों छोर से खेलने में सक्षम हैं. वो भारत में पहली बार खेलेंगे.

फातखुलोव ताजिकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

Chennaiyin FC signs Tajik winger Fatkhulloev
चेन्नइयिन एफसी का लोगो

उन्होंने अभी तक अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से 68 मैच खेले हैं. इनमें से दो मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेले हैं.

वो ताजिकिस्तान की शीर्ष लीग की टीम एफके खुजांद के लिए खेलते रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें सीजन से पहले मंगलवार को ए-लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को लोन पर एक सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है.

नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर का हिस्सा थे. 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.

उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सीजन में 25 मैच खेले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.