चेन्नई: इंडियन सुपर लीग (ISL) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने बुधवार को 2020-21 सत्र के लिए ताजिकिस्तान के विंगर फातखुलो फातखुलोव से अनुबंध करने की घोषणा की.
क्लब की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 30 वर्षीय फातखुलोव दोनों छोर से खेलने में सक्षम हैं. वो भारत में पहली बार खेलेंगे.
फातखुलोव ताजिकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
उन्होंने अभी तक अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से 68 मैच खेले हैं. इनमें से दो मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेले हैं.
वो ताजिकिस्तान की शीर्ष लीग की टीम एफके खुजांद के लिए खेलते रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सातवें सीजन से पहले मंगलवार को ए-लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को लोन पर एक सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है.
नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर का हिस्सा थे. 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.
उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सीजन में 25 मैच खेले थे.