ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग: चेल्सी ने फ्रैंकफर्ट को मात देकर फाइनल में बनाई जगह - Champions League

यूरोपा लीग में पेनाल्टी शूटऑउट तक गए एक जबरदस्त मुकाबले में चेल्सी ने जर्मन क्लब इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

Chelsea
author img

By

Published : May 10, 2019, 4:39 PM IST

लंदन: प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने यूरोपा लीग सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को मात देकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहले लेग के मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था और गुरुवार को दूसरे लेग में भी स्कोर 1-1 से बराबर रहा. अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई जिसके कारण मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला. 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में चेल्सी का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से होगा.

फाइनल खेल रही सभी टीमें इंग्लैंड की

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल में खेल रही सभी टीमें एक ही देश (इंग्लैंड) की हो.

जर्मन क्लब के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी ने दमदार खेल दिखाया. मेजबान टीम ने लगातार अटैक किए और फ्रैंकफर्ट के डिफेंस को संभलने का अधिक मौका नहीं दिया.

जश्न मनाती चेल्सी की टीम
जश्न मनाती चेल्सी की टीम

मैच के 28वें मिनट में चेल्सी ने अटैक किया. स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से मिडफील्डर रुबेन लॉफट्स-चीक को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

चेल्सी की बढ़त हुई समाप्त

हालांकि, चेल्सी की बढ़त दूसरे हाफ की शुरुआत में ही समाप्त हो गई. 49वें मिनट में मेहमान टीम को मौका मिला और शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर लूक योविक ने गोल दागा.

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. निर्धारित समय समाप्त होने से पहले फ्रैंकफर्ट को एक गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन डिफेंडर डाविड लुईज ने गोल लाइन के पास गेंद को क्लियर करके चेल्सी को मैच में बनाए रखा.

जश्न मनाते इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी
जश्न मनाते इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी

अतिरिक्त समय में भी गोल न होने के कारण मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां मेजबान टीम के गोलकीपर केपा अरिजाब्लागा ने दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल रोके. चेल्सी ने 4-3 से बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई.

फ्रैंकफर्ट के दो खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए जबकि चेल्सी की ओर से केवल कप्तान सिजर अजपिलिकुएटा को ही नाकामी हासिल हुई.

यूरोपा लीग ट्रॉफी
यूरोपा लीग ट्रॉफी

आपको बता दें यूरोपा लीग यूरोप का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित क्लब फुटबॉल लीग है. चैम्पियंस लीग के बाद इसी का स्थान आता है और हर देश में होने वाले लीग में से चार टीमें (पांचवें से आठवें स्थान तक की) इसमें हिस्सा लेती हैं. चैम्पियंस लीग में शीर्ष चार टीमों को जगह मिलती है.

लंदन: प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने यूरोपा लीग सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को मात देकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहले लेग के मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था और गुरुवार को दूसरे लेग में भी स्कोर 1-1 से बराबर रहा. अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई जिसके कारण मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला. 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में चेल्सी का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से होगा.

फाइनल खेल रही सभी टीमें इंग्लैंड की

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल में खेल रही सभी टीमें एक ही देश (इंग्लैंड) की हो.

जर्मन क्लब के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी ने दमदार खेल दिखाया. मेजबान टीम ने लगातार अटैक किए और फ्रैंकफर्ट के डिफेंस को संभलने का अधिक मौका नहीं दिया.

जश्न मनाती चेल्सी की टीम
जश्न मनाती चेल्सी की टीम

मैच के 28वें मिनट में चेल्सी ने अटैक किया. स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से मिडफील्डर रुबेन लॉफट्स-चीक को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

चेल्सी की बढ़त हुई समाप्त

हालांकि, चेल्सी की बढ़त दूसरे हाफ की शुरुआत में ही समाप्त हो गई. 49वें मिनट में मेहमान टीम को मौका मिला और शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर लूक योविक ने गोल दागा.

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. निर्धारित समय समाप्त होने से पहले फ्रैंकफर्ट को एक गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन डिफेंडर डाविड लुईज ने गोल लाइन के पास गेंद को क्लियर करके चेल्सी को मैच में बनाए रखा.

जश्न मनाते इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी
जश्न मनाते इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी

अतिरिक्त समय में भी गोल न होने के कारण मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां मेजबान टीम के गोलकीपर केपा अरिजाब्लागा ने दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल रोके. चेल्सी ने 4-3 से बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई.

फ्रैंकफर्ट के दो खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए जबकि चेल्सी की ओर से केवल कप्तान सिजर अजपिलिकुएटा को ही नाकामी हासिल हुई.

यूरोपा लीग ट्रॉफी
यूरोपा लीग ट्रॉफी

आपको बता दें यूरोपा लीग यूरोप का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित क्लब फुटबॉल लीग है. चैम्पियंस लीग के बाद इसी का स्थान आता है और हर देश में होने वाले लीग में से चार टीमें (पांचवें से आठवें स्थान तक की) इसमें हिस्सा लेती हैं. चैम्पियंस लीग में शीर्ष चार टीमों को जगह मिलती है.

Intro:Body:

यूरोपा लीग: चेल्सी ने फ्रैंकफर्ट को मात देकर फाइनल में बनाई जगह



 



यूरोपा लीग में पेनाल्टी शूटऑउट तक गए एक जबरदस्त मुकाबले में चेल्सी ने जर्मन क्लब इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.



लंदन: प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने यूरोपा लीग सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को मात देकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.



पहले लेग के मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था और गुरुवार को दूसरे लेग में भी स्कोर 1-1 से बराबर रहा. अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई जिसके कारण मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला. 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में चेल्सी का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से होगा.



गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल में खेल रही सभी टीमें एक ही देश (इंग्लैंड) की हो.



जर्मन क्लब के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी ने दमदार खेल दिखाया. मेजबान टीम ने लगातार अटैक किए और फ्रैंकफर्ट के डिफेंस को संभलने का अधिक मौका नहीं दिया.



मैच के 28वें मिनट में चेल्सी ने अटैक किया. स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से मिडफील्डर रुबेन लॉफट्स-चीक को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.



हालांकि, चेल्सी की बढ़त दूसरे हाफ की शुरुआत में ही समाप्त हो गई. 49वें मिनट में मेहमान टीम को मौका मिला और शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर लूक योविक ने गोल दागा.



इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. निर्धारित समय समाप्त होने से पहले फ्रैंकफर्ट को एक गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन डिफेंडर डाविड लुईज ने गोल लाइन के पास गेंद को क्लियर करके चेल्सी को मैच में बनाए रखा.



अतिरिक्त समय में भी गोल न होने के कारण मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां मेजबान टीम के गोलकीपर केपा अरिजाब्लागा ने दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल रोके. चेल्सी ने 4-3 से बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बनाई.



फ्रैंकफर्ट के दो खिलाड़ी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए जबकि चेल्सी की ओर से केवल कप्तान सिजर अजपिलिकुएटा को ही नाकामी हासिल हुई.



आपको बता दें यूरोपा लीग यूरोप का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित क्लब फुटबॉल लीग है. चैम्पियंस लीग के बाद इसी का स्थान आता है और हर देश में होने वाले लीग में से चार टीमें (पांचवें से आठवें स्थान तक की) इसमें हिस्सा लेती हैं. चैम्पियंस लीग में शीर्ष चार टीमों को जगह मिलती है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.