लंदन : चेल्सी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्टैमफर्ड ब्रिज पर काराबाओ कप के तीसरे राउंड के मैच में ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.
मेजबान टीम के लिए इस मैच छह खिलाड़ियों ने गोल किए. स्ट्राइकर मिची बात्सुआई ने सबसे अधिक दो गोल किए.
मैच की शुरुआत चेल्सी के लिए दमदार रही और चौथे मिनट में ही उसने बढ़त बना ली. मेजबान टीम के लिए पहला गोल मिडफील्डर रॉस बार्कले ने किया.
इसके तीन मिनट बाद, चेल्सी ने एक और बेहतरीन मूव बनाया और बात्सुआई ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
मैच के 19वें मिनट में मैट ग्रीन ने शानदार वॉली के जरिए मेहमान टीम का मुकाबले का एकमात्र गोल किया.
पहला हाफ समाप्त होने से पहले चेल्सी ने एक और गोल किया. 43वें मिनट में चेल्सी के कर्ट जूमा को ग्रिम्सबी के खिलाड़ी ने अपने 18 यार्ड बॉक्स में गिरा दिया और मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली.
ये भी पढ़े- WORLD ATHLETICS CHAMPIONSHIP : भारत को दुती, जॉनसन और तूर से होंगी पदक की उम्मीदें
प्रेडो ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की. पिछले सीजन हुए यूरोपा लीग फाइनल के बाद प्रेडो का ये पहला गोल है.
दूसरा हाफ भी पूरी तरह से चेल्सी के नाम रहा. 56वें मिनट में जूमा ने गोल किया और अपनी टीम की स्थिति को और मजबूत कर दिया.
मैच के अंतिम 10 मिनटों में चेल्सी ने तीन गोल किए. 82वें मिनट में ग्रीस जेम्स ने गोल किया और चार मिनट बाद बात्सुआई ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल दागा.
आखिरी गोल 89वें मिनट में केलम हडसन ओडोई ने किया.