एम्स्टरडम : दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का शानदार प्रदर्शन जारी है. इंग्लिश क्लब ने बुधवार रात खेले गए चैम्पयंस लीग के मैच में अजाक्स को 1-0 से मात दी. ग्रुप-एच के इस मैच में मेहमान टीम के लिए एकमात्र गोल बेल्जियम के स्ट्राइकर मिची बात्सुआई ने दागा.
2019-20 सीजन में अबतक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी ने 13 में से सात मैचों में जीत दर्ज की है. वे इस सीजन की शुरुआत से पहले क्लब के मुख्य कोच बने थे और मॉरिजियो सारी की जगह ली थी.
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने अधिक बॉल पोजेशन रखा और गेंद को गोल में डालने में भी कामयाब रही.
हालांकि, वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने क्विंसी प्रोमेस के गोल को ऑफ साइड करार दिया और आजाक्स बढ़त नहीं बना पाई.
चेल्सी के विंगर केलम हडसन-ओदोई को भी पहले हाफ में गोल करने के एक-दो मौके मिले.
ये भी पढ़े- CHAMPIONS LEAGUE : रोमांचक मुकाबले में बार्सीलोना ने स्लेविया प्राग को 2-1 से हराया
दूसरा हाफ भी बेहद रोमांचक रहा. चेल्सी ने कई काउंटर अटैक किए और मेजबान टीम अधिक बॉल पोजेशन रखा.
लैम्पार्ड एक सब्स्टीट्यूट के तौर पर बात्सुआई को लेकर आए और 86वें मिनट में उन्होंन 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करके कोच के निर्णय को सही साबित किया.
इस जीत के बाद चेल्सी छह अंकों के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि आजक्स दूसरे स्थान पर काबिज है. उसके भी छह अंक हैं, लेकिन गोल अंतर चेल्सी का बेहतर है.