ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग : ग्रुप चरण से बाहर होने के कगार पर रियाल मैड्रिड

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:41 PM IST

पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ. वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता.

Champions League
Champions League

बार्सिलोना : चैम्पियंस लीग धुरंधर रियाल मैड्रिड को लीग के इतिहास में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिए बुधवार को हर हालत में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को हराना होगा. जिनेदीन जिदान की टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है.

अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन मैड्रड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाएगी. मैच ड्रॉ रहने पर भी वह अंतिम 16 में पहुंच सकती है बशर्ते शखतार दोनेत्स्क को इंटर मिलान हरा दी.

Champions League
रियाल मैड्रिड

पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ. वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता.

ग्रुप चरण के आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी का मुकाबला भी रोचक होगा जब बार्सिलोना का सामना युवेंटस से होगा. दोनों टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी है.

Champions League
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी

पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में बार्सिलोना ने 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रोनाल्डो ने वह मैच नहीं खेला था.

मेसी और रोनाल्डो का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था जब रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे.

ग्रुप बी में मोंशेंग्लाबाख आठ अंक लेकर शीर्ष पर है. मैड्रिड और शखतार के सात अंक है जबकि इंटर मिलान के पांच अंक है. अभी चारों टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं.

Champions League
चैम्पियंस लीग

ग्रुप एच में पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और लेइपजिग में से एक ही टीम आगे बढेगी. तीनों के नौ अंक हैं.

पीएसजी को इस्तांबुल बासाकसेहिर से खेलना है जबकि युनाइटेड का सामना लेइपजिग से होगा.

ग्रुप ई से चेलसी और सेविला अगले दौर में पहुंच चुके हैं. वहीं ग्रुप एफ से बोरूसिया डॉर्टमंड ने अंतिम 16 में जगह बना ली है.

बार्सिलोना : चैम्पियंस लीग धुरंधर रियाल मैड्रिड को लीग के इतिहास में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिए बुधवार को हर हालत में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को हराना होगा. जिनेदीन जिदान की टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है.

अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन मैड्रड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाएगी. मैच ड्रॉ रहने पर भी वह अंतिम 16 में पहुंच सकती है बशर्ते शखतार दोनेत्स्क को इंटर मिलान हरा दी.

Champions League
रियाल मैड्रिड

पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ. वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता.

ग्रुप चरण के आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी का मुकाबला भी रोचक होगा जब बार्सिलोना का सामना युवेंटस से होगा. दोनों टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी है.

Champions League
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी

पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में बार्सिलोना ने 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रोनाल्डो ने वह मैच नहीं खेला था.

मेसी और रोनाल्डो का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था जब रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे.

ग्रुप बी में मोंशेंग्लाबाख आठ अंक लेकर शीर्ष पर है. मैड्रिड और शखतार के सात अंक है जबकि इंटर मिलान के पांच अंक है. अभी चारों टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं.

Champions League
चैम्पियंस लीग

ग्रुप एच में पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और लेइपजिग में से एक ही टीम आगे बढेगी. तीनों के नौ अंक हैं.

पीएसजी को इस्तांबुल बासाकसेहिर से खेलना है जबकि युनाइटेड का सामना लेइपजिग से होगा.

ग्रुप ई से चेलसी और सेविला अगले दौर में पहुंच चुके हैं. वहीं ग्रुप एफ से बोरूसिया डॉर्टमंड ने अंतिम 16 में जगह बना ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.