मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड की गलतियों का फायदा उठाकर शुक्रवार को हुए फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत हासिल की और चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी रिकॉर्ड 13 बार की चैंपियन रियल मैड्रिड को हराकर उम्मीद लगाए हैं कि वे टीम को पहला चैंपियंस लीग खिताब दिला सकेंगे. अब मैनचेस्टर सिटी का सामना लियोन से होगा.
टीम ने फरवरी में स्पेनिश राजधानी में हुए पहले चरण के मुकाबले में इसी स्कोर से जीत हासिल की थी जिससे उनका कुल स्कोर 4-2 रहा.
रहीम स्टर्लिंग और गैब्रियल जीसस ने रियल मैड्रिड की डिफेंस की खामियों का फायदा उठाते हुए क्रमश: नौंवे और 68वें मिनट में गोल किए. रियल मैड्रिड के लिए एकमात्र गोल करीम बेनजेमा ने 28वें मिनट में किया.
वहीं, एक अन्य मैच में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से यूवेंटस की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में लियोन पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद वह चैंपियंस लीग से बाहर हो गयी.
लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम अवे गोल की मदद से क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही.
लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वार्टरफाइनल में लिस्बन में मैनचेस्टर सिटी से होगा.
रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया. लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल ने लियोन को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया.
लीग से बाहर होने के बाद शनिवार को टीम के कोच मॉरीजियो सारी को हटा दिया गया. क्लब से जारी बयान के मुताबिक, "क्लब लगातार नौवीं चैम्पियनशिप (घरेलू) जीत के साथ यूवेंटस के इतिहास में एक नया पृष्ठ लिखने के लिए कोच को धन्यवाद देना चाहता है."
यह मैच 17 मार्च को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां बंद हो गयीं.
अगर यह मैच उसी दिन हुआ होता तो शायद मेम्फिस डिपे इसमें नहीं खेले होते क्योंकि वह तब गंभीर घुटने की चोट से जूझ रहे थे.