ETV Bharat / sports

Champions League : डॉर्टमंड ने ब्रग को दी मात, 3-0 से दर्ज की जीत - Champions League latest news

यूईएफए चैम्पियंस लीग के एक मैच में डॉर्टमंड ने ब्रग को 3-0 से मात दी.

Champions League
Champions League
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:39 PM IST

बर्लिन : जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरसिया डॉर्टमंड ने यूईएफए चैम्पियंस लीग में ग्रुप दौरे के चौथे राउंड के मैच में इर्लिंग हालैंड के दो गोल के दम पर ब्रग फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को खेले गए मैच में डॉर्टमंड ने शुरुआत से आक्रमण किया जबकि ब्रग ने डिफेंस के साथ-साथ काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई.

यह भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी सम्मान लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें काफी खेला है: लैंगर

डॉर्टमंड ने 18वें मिनट में पहला गोल किया. जाडोन सांचो द्वारा दिए गए पास पर हालैंड ने यह गोल किया.

  • 🔢 Dortmund & Lazio on top in Group F after 4 games...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेल्जियम के क्लब ने एक मौका बनाया लेकिन रुड वोरमर का निशाना चूक गया. पहले हाफ में यह ब्रग का इकलौता मौका था. वहीं डॉर्टमंड ने ब्रेक से पहले अपनी बढ़त को दो गुना कर दिया. सांचो की शानदार फ्री किक गोलपोस्ट के दाएं कोने में जा समाई.

दूसरे हाफ में डॉर्टमंड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा. हालैंड ने 60वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल कर जर्मन क्लब को 3-0 से आगे कर दिया.

हालैंड 70वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी कर सकते थे लेकिन वह ब्रग के गोलकीपर को छका नहीं पाए.

यह भी पढ़ें- सलामी बल्लेबाज के तौर पर बर्न्‍स ही हैं ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद

ब्रग के कप्तान वोरमर ने कहा, "मुझे लगता है कि 3-0 ठीक स्कोर है. हमें इससे आगे बढ़ने की जरूरत है. यहां ऐसी चीजें हैं जो होती रहती हैं. अगर हम जीतते तो हमारे पास तीसरा स्थान हासिल करने का मौका होता."

बर्लिन : जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरसिया डॉर्टमंड ने यूईएफए चैम्पियंस लीग में ग्रुप दौरे के चौथे राउंड के मैच में इर्लिंग हालैंड के दो गोल के दम पर ब्रग फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को खेले गए मैच में डॉर्टमंड ने शुरुआत से आक्रमण किया जबकि ब्रग ने डिफेंस के साथ-साथ काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई.

यह भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी सम्मान लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें काफी खेला है: लैंगर

डॉर्टमंड ने 18वें मिनट में पहला गोल किया. जाडोन सांचो द्वारा दिए गए पास पर हालैंड ने यह गोल किया.

  • 🔢 Dortmund & Lazio on top in Group F after 4 games...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेल्जियम के क्लब ने एक मौका बनाया लेकिन रुड वोरमर का निशाना चूक गया. पहले हाफ में यह ब्रग का इकलौता मौका था. वहीं डॉर्टमंड ने ब्रेक से पहले अपनी बढ़त को दो गुना कर दिया. सांचो की शानदार फ्री किक गोलपोस्ट के दाएं कोने में जा समाई.

दूसरे हाफ में डॉर्टमंड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा. हालैंड ने 60वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल कर जर्मन क्लब को 3-0 से आगे कर दिया.

हालैंड 70वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी कर सकते थे लेकिन वह ब्रग के गोलकीपर को छका नहीं पाए.

यह भी पढ़ें- सलामी बल्लेबाज के तौर पर बर्न्‍स ही हैं ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद

ब्रग के कप्तान वोरमर ने कहा, "मुझे लगता है कि 3-0 ठीक स्कोर है. हमें इससे आगे बढ़ने की जरूरत है. यहां ऐसी चीजें हैं जो होती रहती हैं. अगर हम जीतते तो हमारे पास तीसरा स्थान हासिल करने का मौका होता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.