ETV Bharat / sports

Champions League : चेलसी ने रेनेस को 3-0 से हराया - Rennes

चेलसी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किए जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा जिसके बाद रेनेस को चेलसी ने डोमिनेट किया.

champions league: chelsea vs rennes
champions league: chelsea vs rennes
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:05 PM IST

लंदन: चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3- 0 से हरा दिया. ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा.

चेलसी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किए जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा.

ये भी पढ़े: UCL: मेसी ने 150वें यूरोपीय मैच में दागा गोल, बार्सिलोना की हुई जीत

चेलसी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविया दूसरे स्थान पर है.

वहीं दूसरी ओर एक मुकाबले में लियोनेल मेसी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में डायनामो कीव को 2 -1 से मात दी.

मेसी ने 5वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा. मेसी का चैम्पियंस लीग और यूरोपीय सुपर कप में अपने 146वें मैच में ये 121वां गोल था.

ये भी पढ़े: UCL: लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख की बड़ी जीत, रियल मैड्रिड भी जीता

दूसरा गोल जेराड पीके ने 65वें मिनट में किया. डायनामो के फारवर्ड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिये एकमात्र गोल दागा.

ग्रुप जी में अब बार्सिलोना तीन जीत के साथ शीर्ष पर है । युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है ।

लंदन: चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3- 0 से हरा दिया. ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा.

चेलसी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किए जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा.

ये भी पढ़े: UCL: मेसी ने 150वें यूरोपीय मैच में दागा गोल, बार्सिलोना की हुई जीत

चेलसी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविया दूसरे स्थान पर है.

वहीं दूसरी ओर एक मुकाबले में लियोनेल मेसी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में डायनामो कीव को 2 -1 से मात दी.

मेसी ने 5वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा. मेसी का चैम्पियंस लीग और यूरोपीय सुपर कप में अपने 146वें मैच में ये 121वां गोल था.

ये भी पढ़े: UCL: लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख की बड़ी जीत, रियल मैड्रिड भी जीता

दूसरा गोल जेराड पीके ने 65वें मिनट में किया. डायनामो के फारवर्ड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिये एकमात्र गोल दागा.

ग्रुप जी में अब बार्सिलोना तीन जीत के साथ शीर्ष पर है । युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.