ETV Bharat / sports

ISL-7 : बेंगलुरू के सामने ATKMB को रोकने की चुनौती - Roy Krishna

आईएसएल में मंगलवार को बेंगलुरू एफसी को एटीके मोहन बागान का सामना करना है. अंकतालिका में बेंगलुरू फिलहाल छठे स्थान पर है और एटीकेएमबी अभी दूसरे पायदान पर मौजूद है.

बेंगलुरू
बेंगलुरू
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:52 AM IST

फातोर्दा (गोवा): पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली है. अंतरिम कोच नौशाद मूसा की टीम पिछले चार मैचों से अजेय है और इसमें से उसने पिछले दो मुकाबलों में क्लीन शीट हासिल की है.

बेंगलुरू एफसी को अब मंगलवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ मैदान पर उतरना है, जहां टीम की कोशिश अपने हालिया प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी.

  • "It will be a difficult game, and it is also a crucial one for us. We will build on the back-to-back clean sheets and push for a play-off spot."

    Blues' centre-back Pratik Chaudhari gave us his thoughts ahead of #BFCATKMB. #WeAreBFC pic.twitter.com/h9iVPCTKyb

    — Bengaluru FC (@bengalurufc) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मूसा ने कहा, "फिलहाल हम एटीके मोहन बागान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम जानते हैं कि हमें कैसे खेलना है. हम अपना बेस्ट देंगे. खिलाड़ी सकारात्मक हैं और हर कोई अपना बेस्ट दे रहे हैं. हमने गोल नहीं खांए हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे."

बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने चेन्नइयन एफसी के खिलाफ छह शानदार बचाव किए थे और उन्होंने चेन्नइयन को अंक बांटने पर मजबूर किया था. संधू का आईएसएल में 29वां क्लीन शीट है. हालांकि मूसा का कहना है कि उन्हें गोलकीपर के ऊपर सबकुछ नहीं छोड़ना होगा.

NFL सुपर बाउल में मेसी को बनाया गया फुटबॉल का GOAT

उन्होंने कहा, "बागान गोल खाने के बाद गोल कर भी रही है और हमें इससे सतर्क रहना होगा. हमें अधिक कम्पैक्ट रहना होगा. यह आसान मैच नहीं होगा. हमें गोल नहीं खाना है क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसी भी समय गोल कर सकते हैं. सुनील छेत्री, क्लाइटन सिल्वा में से कोई भी गोल कर सकता है."

बेंगलुरू का एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है. लेकिन मूसा ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम दबाव में नहीं होगी.

मूसा ने कहा, "मैं खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना चाहता. उन्हें अधिक शांत रहने की जरूरत है. वे जानते हैं कि इन मैचों का कितना महत्वपूर्ण है. हम इस हालात से अवगत हैं. एटीके मोहन बागान के पास मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा जैसे अच्छे स्ट्राकर्स हैं और हमें उनसे सतर्क रहना होगा."

दूसरी तरफ, एटीके मोहन बागान दूसरे नंबर पर काबिज है और वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से मात्र तीन अंक ही दूर है. बेंगलुरू के खिलाफ जीत, बागान को मुंबई सिटी से आगे कर देगा. लेकिन कोच हबास एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं.

हबास ने कहा, "प्लेऑफ में पहुंचना और फिर पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य है. इसके बाद हम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं. हम मैच दर मैच और दिन ब दिन आगे बढ़ना चाहते हैं. बेंगलुरू का मैच भी एक अन्य मैच की तरह ही है. टीम डिफेंस में बेहतरीन कर रही है. हम अटैकिंग में सुधार कर रहे हैं और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है."

मौजूदा चैम्पियन के लिए कार्ल मैक्हग चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि प्रणॉय हल्डर निलंबन पर रहेंगे.

फातोर्दा (गोवा): पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली है. अंतरिम कोच नौशाद मूसा की टीम पिछले चार मैचों से अजेय है और इसमें से उसने पिछले दो मुकाबलों में क्लीन शीट हासिल की है.

बेंगलुरू एफसी को अब मंगलवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ मैदान पर उतरना है, जहां टीम की कोशिश अपने हालिया प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी.

  • "It will be a difficult game, and it is also a crucial one for us. We will build on the back-to-back clean sheets and push for a play-off spot."

    Blues' centre-back Pratik Chaudhari gave us his thoughts ahead of #BFCATKMB. #WeAreBFC pic.twitter.com/h9iVPCTKyb

    — Bengaluru FC (@bengalurufc) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मूसा ने कहा, "फिलहाल हम एटीके मोहन बागान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम जानते हैं कि हमें कैसे खेलना है. हम अपना बेस्ट देंगे. खिलाड़ी सकारात्मक हैं और हर कोई अपना बेस्ट दे रहे हैं. हमने गोल नहीं खांए हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे."

बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने चेन्नइयन एफसी के खिलाफ छह शानदार बचाव किए थे और उन्होंने चेन्नइयन को अंक बांटने पर मजबूर किया था. संधू का आईएसएल में 29वां क्लीन शीट है. हालांकि मूसा का कहना है कि उन्हें गोलकीपर के ऊपर सबकुछ नहीं छोड़ना होगा.

NFL सुपर बाउल में मेसी को बनाया गया फुटबॉल का GOAT

उन्होंने कहा, "बागान गोल खाने के बाद गोल कर भी रही है और हमें इससे सतर्क रहना होगा. हमें अधिक कम्पैक्ट रहना होगा. यह आसान मैच नहीं होगा. हमें गोल नहीं खाना है क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसी भी समय गोल कर सकते हैं. सुनील छेत्री, क्लाइटन सिल्वा में से कोई भी गोल कर सकता है."

बेंगलुरू का एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है. लेकिन मूसा ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम दबाव में नहीं होगी.

मूसा ने कहा, "मैं खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना चाहता. उन्हें अधिक शांत रहने की जरूरत है. वे जानते हैं कि इन मैचों का कितना महत्वपूर्ण है. हम इस हालात से अवगत हैं. एटीके मोहन बागान के पास मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा जैसे अच्छे स्ट्राकर्स हैं और हमें उनसे सतर्क रहना होगा."

दूसरी तरफ, एटीके मोहन बागान दूसरे नंबर पर काबिज है और वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से मात्र तीन अंक ही दूर है. बेंगलुरू के खिलाफ जीत, बागान को मुंबई सिटी से आगे कर देगा. लेकिन कोच हबास एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं.

हबास ने कहा, "प्लेऑफ में पहुंचना और फिर पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य है. इसके बाद हम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं. हम मैच दर मैच और दिन ब दिन आगे बढ़ना चाहते हैं. बेंगलुरू का मैच भी एक अन्य मैच की तरह ही है. टीम डिफेंस में बेहतरीन कर रही है. हम अटैकिंग में सुधार कर रहे हैं और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है."

मौजूदा चैम्पियन के लिए कार्ल मैक्हग चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि प्रणॉय हल्डर निलंबन पर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.