ETV Bharat / sports

ये कोच नहीं झेल पाया सिर्फ दो हार का सदमा

फेबियो कानावारो ने चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.

फेबियो कानावारो
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 3:18 PM IST

शंघाई:मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली निवासी कानावारो ने कहा है कि टीम को मिली दो लगातार हार ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है और अब वह चीनी क्लब क्वांगचो एवरग्रांडे के कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे.

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर कानावारो ने कहा, "चीन का मैं बहुत सम्मान करता हूं. इसी कारण मैंने टीम चाइना के कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है."

फेबियो कानावारो
फेबियो कानावारो

कानावारो ने चीनी फुटबॉल संघ और एवरग्रांडे का शुक्रिया अदा किया क्योंकि दोनों ने उन्हें साथ-साथ काम करने की आजादी दी थी लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं किया था.

इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने आशा जताई कि चीनी टीम कतर विश्व कप के लिए आयोजित होने वाले क्वालीफाईंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कानावारो ने हालांकि यह नहीं बताया कि टीम में उनका स्थान कौन लेने जा रहा है.

शंघाई:मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली निवासी कानावारो ने कहा है कि टीम को मिली दो लगातार हार ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है और अब वह चीनी क्लब क्वांगचो एवरग्रांडे के कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे.

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर कानावारो ने कहा, "चीन का मैं बहुत सम्मान करता हूं. इसी कारण मैंने टीम चाइना के कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है."

फेबियो कानावारो
फेबियो कानावारो

कानावारो ने चीनी फुटबॉल संघ और एवरग्रांडे का शुक्रिया अदा किया क्योंकि दोनों ने उन्हें साथ-साथ काम करने की आजादी दी थी लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं किया था.

इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने आशा जताई कि चीनी टीम कतर विश्व कप के लिए आयोजित होने वाले क्वालीफाईंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कानावारो ने हालांकि यह नहीं बताया कि टीम में उनका स्थान कौन लेने जा रहा है.

Intro:Body:

शंघाई: फेबियो कानावारो ने चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली निवासी कानावारो ने कहा है कि टीम को मिली दो लगातार हार ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है और अब वह चीनी क्लब क्वांगचो एवरग्रांडे के कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे.



स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर कानावारो ने कहा, "चीन का मैं बहुत सम्मान करता हूं. इसी कारण मैंने टीम चाइना के कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है."



कानावारो ने चीनी फुटबॉल संघ और एवरग्रांडे का शुक्रिया अदा किया क्योंकि दोनों ने उन्हें साथ-साथ काम करने की आजादी दी थी लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं किया था.



इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने आशा जताई कि चीनी टीम कतर विश्व कप के लिए आयोजित होने वाले क्वालीफाईंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी.



कानावारो ने हालांकि यह नहीं बताया कि टीम में उनका स्थान कौन लेने जा रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.