ETV Bharat / sports

125 साल बाद फुटबॉल लीग से बाहर हुआ इंग्लिश क्लब बरी एफसी - EPl news

इंग्लैंड क्लब बरी एफसी को फुटबॉल लाग से 125 साल बाद बाहर कर दिया गया है. क्लब के पास 27 अगस्त तक का समय था कि वे साक्ष्य मुहैया कराए.

bury
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:03 PM IST

बरी : इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है. क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके कारण ये कारवाई की गई है. ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास 27 अगस्त तक का समय था कि वे साक्ष्य मुहैया कराए कि वे इंग्लिश फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबध्दताओं को पूरा कर सकता है.

बरी एफसी लोगो
बरी एफसी लोगो
क्लब हांलाकि उसे खरीदने की प्रक्रिया विफल होने के कारण ऐसी प्रतिबध्दता नहीं दे पाया.

यह भी पढ़े- दूरदर्शन पर SAFF अंडर-15 चैम्पियनशिप के प्रसारण की अनुमति रद्द की गई

ईएफएल ने कहा कि सभी उपलब्ध विकल्पों पर पूरी तरह से विचार रे बाद, जिसमें देर से ईएफएल के पास पहुंची क्लब को खरीदने में रूचि भी शामिल है, ईएफएल बोर्ड ने बेहद खेद के साथ फैसला किया है कि बरी एफसी की सदस्यता वापस ली जाती है. मेडस्टोन को 1992 में बाहर किए जाने के बाद बरी एफसी पहला फुटबॉल लीग क्लब है जिसे बाहर किया गया है.

बरी : इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है. क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके कारण ये कारवाई की गई है. ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास 27 अगस्त तक का समय था कि वे साक्ष्य मुहैया कराए कि वे इंग्लिश फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबध्दताओं को पूरा कर सकता है.

बरी एफसी लोगो
बरी एफसी लोगो
क्लब हांलाकि उसे खरीदने की प्रक्रिया विफल होने के कारण ऐसी प्रतिबध्दता नहीं दे पाया.

यह भी पढ़े- दूरदर्शन पर SAFF अंडर-15 चैम्पियनशिप के प्रसारण की अनुमति रद्द की गई

ईएफएल ने कहा कि सभी उपलब्ध विकल्पों पर पूरी तरह से विचार रे बाद, जिसमें देर से ईएफएल के पास पहुंची क्लब को खरीदने में रूचि भी शामिल है, ईएफएल बोर्ड ने बेहद खेद के साथ फैसला किया है कि बरी एफसी की सदस्यता वापस ली जाती है. मेडस्टोन को 1992 में बाहर किए जाने के बाद बरी एफसी पहला फुटबॉल लीग क्लब है जिसे बाहर किया गया है.

Intro:Body:



125 साल बाद फुटबॉल लीग से बाहर हुआ इंग्लिश क्लब बरी एफसी



 





इंग्लैंड क्लब बरी एफसी को फुटबॉल लाग से 125 साल बाद बाहर कर दिया गया है. क्लब के पास 27 अगस्त तक का समय था कि वे साक्ष्य मुहैया कराए.



बरी : इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है. क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके कारण ये कारवाई की गई है. ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास 27 अगस्त तक का समय था कि वे साक्ष्य मुहैया कराए कि वे इंग्लिश  फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबध्दताओं को पूरा कर सकता है.

क्लब हांलाकि उसे खरीदने की प्रक्रिया विफल होने के कारण ऐसी प्रतिबध्दता नहीं दे पाया.

ईएफएल ने कहा कि सभी उपलब्ध विकल्पों पर पूरी तरह से विचार रे बाद, जिसमें देर से ईएफएल के पास पहुंची क्लब को खरीदने में रूचि भी शामिल है, ईएफएल बोर्ड ने बेहद खेद के साथ फैसला किया है कि बरी एफसी की सदस्यता वापस ली जाती है. मेडस्टोन को 1992 में बाहर किए जाने के बाद बरी एफसी पहला फुटबॉल लीग क्लब है जिसे बाहर किया गया है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.