सोफिया (बुल्गारिया): इंग्लैंड ने यूरो-2020 क्वालीफायर में बुल्गारिया को नस्लभेदीय टिप्पणियां झेलने के बाद भी 6-0 से करारी मात दी. यह मैच बुल्गारिया के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था.
दर्शकों द्वारा उत्पन्न की गई परेशानियों के कारण मैच को दो बार रोका भी गया था और मैच अधिकारियों ने मैच का बहिष्कार करने की धमकी भी दे दी थी.
मैच में पहला नस्लीय कटाक्ष पहले हाफ में इंग्लैंड के लिए पदार्पण कर रहे टायरोने मिंग्स को लेकर किया गया. इसके बाद 28वें मिनट में रहीम स्टर्लिग इसका शिकार बने. यहां रेफरी इवान बेबेक ने मैच रोक दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंबी चर्चा के बाद और यूईएफए के नस्लभेद के साथ निपटने के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भीड़ को दोबारा इस तरह का व्यवहार दोहराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. हाफ टाइम से ठीक पहले एक बार और मैच रोका गया.