ETV Bharat / sports

बुंदेसलीगा: मैंज ने बायर्न म्यूनिख को 2-1, डॉर्टमंड ने वोल्फसर्ग को 2-0 से हराया

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 4:15 PM IST

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए मुकाबले में मैंज के लिए बकार्डट ने तीसरे और कैसन ने 37वें मिनट में गोल दागे. वहीं, बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवांडोवस्की ने इंजरी टाइम में एकमात्र गोल किया.

Budesliga: Bayern Munich vs mainz, dortmund vs wolfsburg
Budesliga: Bayern Munich vs mainz, dortmund vs wolfsburg

बर्लिन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को यहां बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में मैंज के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बायर्न म्यूनिख को लगातार नौवें सीजन में चैंपियन बनने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए मुकाबले में मैंज के लिए बकार्डट ने तीसरे और कैसन ने 37वें मिनट में गोल दागे. वहीं, बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवांडोवस्की ने इंजरी टाइम में एकमात्र गोल किया.

हालांकि इस हार के बाद भी मौजूदा चैंपियन को ज्यादा झटका नहीं लगा है क्योंकि खिताब जीतने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीन मैचों में से केवल एक ही अंक की जरूरत है.

Budesliga: Bayern Munich vs mainz, dortmund vs wolfsburg
डॉर्टमंड बनाम वोल्फसर्ग के मैच के दौरान खिलाड़ी

हार के बाद अब बायर्न म्यूनिख 31 मैचों में 71 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. वहीं, इस मैच को जीतने के बाद भी मैंज अभी 12वें नंबर पर है.

वहीं दूसरी ओर एर्लिंग हालैंड के शानदार दो गोलों की मदद से जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद भी यहां बुंदेसलीगा लीग में खेले गए मुकाबले में वोल्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां खेले गए मुकाबले में हालैंड ने 12वें और 68वें मिनट में टीम के लिए दो गोल दागे. हालैंड का सीजन का ये 25वां गोल है.

टीम को 59वें मिनट में ही एक बड़ा झटका लगा, जब उसके खिलाड़ी बेलिंगम को रेड कार्ड दिखा दिया गया और टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

इस जीत के बाद डॉर्टमंड अब प्वाइंटस टेबल में टॉप पांच में लौट आया है. हार के बाद भी वोल्सबर्ग तीसरे नंबर पर कायम है.

बर्लिन: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को यहां बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में मैंज के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बायर्न म्यूनिख को लगातार नौवें सीजन में चैंपियन बनने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए मुकाबले में मैंज के लिए बकार्डट ने तीसरे और कैसन ने 37वें मिनट में गोल दागे. वहीं, बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवांडोवस्की ने इंजरी टाइम में एकमात्र गोल किया.

हालांकि इस हार के बाद भी मौजूदा चैंपियन को ज्यादा झटका नहीं लगा है क्योंकि खिताब जीतने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीन मैचों में से केवल एक ही अंक की जरूरत है.

Budesliga: Bayern Munich vs mainz, dortmund vs wolfsburg
डॉर्टमंड बनाम वोल्फसर्ग के मैच के दौरान खिलाड़ी

हार के बाद अब बायर्न म्यूनिख 31 मैचों में 71 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. वहीं, इस मैच को जीतने के बाद भी मैंज अभी 12वें नंबर पर है.

वहीं दूसरी ओर एर्लिंग हालैंड के शानदार दो गोलों की मदद से जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद भी यहां बुंदेसलीगा लीग में खेले गए मुकाबले में वोल्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां खेले गए मुकाबले में हालैंड ने 12वें और 68वें मिनट में टीम के लिए दो गोल दागे. हालैंड का सीजन का ये 25वां गोल है.

टीम को 59वें मिनट में ही एक बड़ा झटका लगा, जब उसके खिलाड़ी बेलिंगम को रेड कार्ड दिखा दिया गया और टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

इस जीत के बाद डॉर्टमंड अब प्वाइंटस टेबल में टॉप पांच में लौट आया है. हार के बाद भी वोल्सबर्ग तीसरे नंबर पर कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.