रियो डी जनेरियो: ब्राजील फुटबॉल टीम रियो डी जनेरियो के मरकाना स्टेडियम से 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले की शुरुआत कर सकती है. ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने इस योजना पर विचार किया है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर्स सितंबर से शुरू हो सकता है, जोकि कोरोनावायरस के कारण करीब पांच महीने से स्थगित था.
ब्राजील को बोलिविया, वेनेजुएला और अर्जेंटीना के खिलाफ अपने घरेलू मुकाबले खेलने हैं.
सीबीएफ ने स्वास्थ्य संकट को देखते हुए टीम की यात्रा समय को कम करने का विचार किया था और साथ ही उसने जिस जगह पर मैच होना है, उसी के पास टीम को अभ्यास करने का विकल्प दिया है.
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मोबेल) ने कहा है कि वह अपना विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट शुरू करने के लिए तीन से आठ सितंबर को फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो रखने का लक्ष्य रख रहा है.