डॉर्टमंड : इंग्लैंड के युवा फॉरवर्ड जाडोन सांचो के दो गोलों की बदौलत बोरुशिया डॉर्टमंड ने जर्मन लीग के 29वें दौर के मैच में शनिवार रात एफसी माइंज को 2-1 से हराया.
इस जीत के बाद डॉर्टमंड 66 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. दूसरे पायादन पर काबिज बायर्न म्यूनिख के केवल 64 अंक हैं, लेकिन उसने एक मैच कम खेला है. माइंज 33 अंकों के साथ 12वें पायदान पर बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 वर्षीय सांचो इस सीजन 50 मैचों में कुल 12 गोल दाग चुके हैं. वे जर्मन लीग में 11 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. माइंज के खिलाफ डॉर्टमंड ने अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन किया.
पहले हाफ में ही दो गोल करके मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. 17वें मिनट में सांचो ने मारियो गोट्जे के क्रॉस पर हाफ-वॉली के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
मेजबान टीम ने 24वें मिनट में एक बार फिर अटैक किया और सांचो को इस बार भी सफलता मिली. उन्होंने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करके स्केार 2-0 कर दिया.
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अटैकिंग रुख अपनाया. हालांकि, माइंज एक गोल करने में सफल रही. 83वें मिनट में मेहमान टीम के लिए एकमात्र गोल रोबिन क्वाइसोन ने किया.