नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल के एक दशक से अधिक समय तक पोस्टर-बॉय होने के बाद 2011 में बाइचुंग भूटिया ने संन्याय लेने की घोषणा की थी. भूटिया देश के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बने थे.
राज्य संघ के साथ ही काम कर रहा हूं
भूटिया ने फेसबुक पर कहा, "मैं समझता हूं कि इस पर भविष्य में ध्यान दिया जा सकता है." भूटिया ने कहा कि वो इस समय सिक्किम में जमीनी स्तर के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा, "इस समय मैं बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल के साथ कुछ जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ हूं, साथ ही मैं राज्य संघ के साथ ही काम कर रहा हूं."
वर्तमान एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल प्रभावी रूप से 2008 से इस पद पर कार्यरत हैं, जब तत्कालीन प्रमुख प्रियरंजन दास मुंशी बीमार पड़ गए थे.
ब्रैंडन फर्नांडीस ने किया प्रभावित
43 साल के भूटिया ने भारत और एफसी गोवा के खिलाड़ी ब्रैंडन फर्नांडिस को इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर के रूप में चुना. "अभी सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर जाहिर तौर पर सुनील छेत्री, कोई और नहीं है. वह गोल करते रहे हैं और रिकॉर्ड खुद बहुत कुछ बयां करता है."
"मिडफील्डर जिसने मुझे इस साल वास्तव में प्रभावित किया है, वह एफसी गोवा का ब्रैंडन फर्नांडीस है. उसने वास्तव में एफसी गोवा के लिए किया है. जिस तरह से उसने एफसी गोवा (आईएसएल में) के लिए मिडफील्ड को नियंत्रित किया था और अपफ्रंट के साथ जुड़ा हुआ था वो शानदार रहा है. वह राष्ट्रीय टीम में भी हैं.''