नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की मदद करने वाले अन्य 'हीरोज' की प्रशंसा के लिए शुरू की गई एक मुहिम में महान खिलाड़ी पेले और माराडोना के साथ शामिल किए गए हैं.
भूटिया फीफा द्वारा शुरू की गई मुहिम हैशटैग वीविलविन में 50 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस मुहीम का मकसद इस समय कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थकर्मियों और बाकी के लोगों के प्रयासों की सराहना करना है.
इसके लिए फीफा ने एक वीडियो जारी कर इन लोगों की प्रशंसा की है.
फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इन दिग्गज फुटबॉलरों ने मेडिकल कर्मचारियों को मानवता का हीरो करार दिया है.
-
To all the health care workers and other professionals who keep working like true heroes, an infinite applause. #HumanitysHeroes taking the fight to #COVID19 #WeWillWin #FIFA
— FIFA.com (@FIFAcom) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ℹ️👉 https://t.co/7ubVCNHvvJ pic.twitter.com/jsHyorFJDJ
">To all the health care workers and other professionals who keep working like true heroes, an infinite applause. #HumanitysHeroes taking the fight to #COVID19 #WeWillWin #FIFA
— FIFA.com (@FIFAcom) April 18, 2020
ℹ️👉 https://t.co/7ubVCNHvvJ pic.twitter.com/jsHyorFJDJTo all the health care workers and other professionals who keep working like true heroes, an infinite applause. #HumanitysHeroes taking the fight to #COVID19 #WeWillWin #FIFA
— FIFA.com (@FIFAcom) April 18, 2020
ℹ️👉 https://t.co/7ubVCNHvvJ pic.twitter.com/jsHyorFJDJ
एक समाचार एजेंसी ने फीफा के हवाले से कहा, "दुनिया भर के स्टाफ, स्वयंसेवक और मेडिकल कर्मचारी मानवता की सेवा करने के लिए प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं."
वीडियो में आगे कहा गया है, "कुछ ने इसकी भारी कीमत चुकाई है. कानून, फार्मेसियों, दुकानों, गोदामों, वितरण सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन और सुरक्षा में लगे कर्मचारी, हमारे जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मानवता के इन सभी हीरो को फुटबॉल धन्यवाद करता है, फुटबॉल आपको याद करता है और फुटबॉल आपका समर्थन करता है."
इस मुहिम से जुड़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में वीडियो में डेविड बैकहम, गियानलुइगी बफन, काफू, फेबियो केनवारो, इकेर कासिलेस, जेनेदिन जिदान, कार्ली लियोड और माटरा आदि शामिल हैं.