ज्यूरिख : फीफा पुरूष विश्व रैंकिंग के शीर्ष चार स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बेल्जियम के बाद 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस, ब्राजील और इंग्लैंड शामिल हैं. मौजूदा यूरोपीय और यूएफा नेशन्स लीग चैम्पियन पुर्तगाल दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया.
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर 109वें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के 1187 प्वाइंट्स है और उसने पिछली बार जुलाई में अपडेट हुई रैंकिंग के बाद से न तो एक भी अंक गंवाया है और न ही एक भी अंक हासिल किया है.
भारतीय टीम नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक 108वें स्थान पर थी. हालांकि इस साल अगस्त में फीफा की रैंकिंग जारी नहीं की गई थी. भारत ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में मस्कट में ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को अब अगले साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है। हालांकि मैच कहां खेला जाएगा, अभी यह तय नहीं हुआ है.
फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी.
शीर्ष 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी. तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले आफ के जरिये क्वालीफाई करेंगी. विश्व कप मेजबान कतर 55वें स्थान पर है.