डुसेलडोर्फ : इस बड़ी जीत के बाद बायर्न ने दोबारा तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है. मौजूदा चैम्पियन के दूसरे स्थान पर काबिज डॉर्टमंड से एक अंक ज्यादा है. वहीं डुसेलडोर्फ 10वें पायदान पर मौजूद है, उसके 37 अंक हैं.
बायर्न ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की और कोमन ने 15वें मिनट में गोल करके बायर्न को मुकाबले की शानदार शुरुआत दिलाई. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेहमान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कमयाब रहा. 41वें मिनट में कोमन ने एक बार फिर जलवा बिखेरा और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया.
बायर्न ने दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम को वापसी का मौका नहीं दिया. 55वें मिनट में सर्गी ग्नाबरी ने गोल दगा. डुसेलडोर्फ को 89वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे वे गोल में बदलने में कामयाब रहे, लेकिन लियोन गोरेट्जका ने तीन मिनट बाद गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.