नवार : शनिवार को स्पेन के इल सदर स्टेडियम में खेले गए बार्सिलोना और ओसासुना के बीच मैच भले ही ड्रॉ रहा लेकिन एक फुटबॉलर ऐसा था जिसने खूब तारीफें लूटीं. 16 वर्षीय आंसू फाटी ला लीगा में बार्सिलोना के लिए गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि फाटी ने पिछले हफ्ते रियल बेटिस के खिलाफ खेले गए मैच में क्लब के लिए डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO : 'कप्तान कोहली की बदौलत ही मुझे हैट्रिक मिली'
ओसासुना के लिए रोबर्टो टोरेस ने पहला गोल किया, ये गोल सातवें मिनट पर किया गया था. फिर ओसासुना को 1-0 से बढ़त मिल गई लेकिन उसके बाद 51वें मिनट पर फाटी ने शानदार गोल किया. इसी के साथ मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया. फिर 64वें मिनट पर ही बार्सिलोना की ओर आर्थर मेलो ने गोल किया और टीम बार्सिलोना इस मुकाबले में आगे हो गई लेकिन मैच के अंत के करीब आ कर 81वें मिनट पर एक बार फिर रोबर्टो टोरेस ने गोल किया और मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ पर पहुंचाया.