ETV Bharat / sports

आर्थर के खिलाफ अनुशासनाहीनता का आरोप, कार्रवाई करेगा बार्सिलोना

आर्थर टीम के साथ क्लब के फुटबॉल ग्राउंड में पीसीआर टेस्ट के लिए समय पर मौजूद नहीं हो सके थे जिसके चलते बार्लिसोना उनपर कार्रवाई कर सकता है.

Arthur melo
Arthur melo
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:11 AM IST

बार्सिलोना: स्पेन के फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना अपने मिडफील्डर आर्थर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. आर्थर कोरोना से संबंधित पीसीआर टेस्ट के लिए ब्राजील से स्पेन लौटने में विफल रहे थे. आर्थर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी टेस्ट के लिए सोमवार को क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर पहुंचे थे. बार्सिलोना को आठ अगस्त को नेपोली के खिलाफ चैंपियंस लीग में अपना अगला मुकाबला खेलना है और टीम ने उसकी तैयारियों के लिए ट्रेनिंग शुरू करने से पहले ये टेस्ट किए हैं.

Arthur melo
आर्थर मेलो का करियर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर की गैर मौजूदगी, बार्सिलोना क्लब के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें क्लब आर्थर को युवेंट्स के हाथों बेचने पर सहमत हो गए हैं और इसके बदले में वो युवेंट्स के मिडफील्डर मिरलेम जेनिच को अपनी टीम में लेकर आएंगे.

Arthur melo
आर्थर

हालांकि जेनिच ये जानते हुए भी कि वह क्लब बदलेंगे, युवेंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करना जारी रखे हुए हैं जबकि आर्थर का व्यवहार अलग दिख रहा है. आर्थर का सोचना है कि उनका एजेंट क्लब के साथ उनके अनुबंध को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

आर्थर की गैर मौजूदगी, बार्सिलोना के कोच सेटियन के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती है. चैंपियंस लीग के लिए सेटियन के पास फर्स्ट टीम के केवल 17 खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं.

Arthur melo
आर्थर

बता दें कि इस वक्त क्लब का अंदरूनी माहौल काफी गर्माया हुआ है. खबर है कि क्लब के दिग्गज लियोनल मेसी भी बार्सिलोना छोड़ने का सोच रहे हैं. हालांकि क्लब के प्रेसिडेंट को लगता है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.

33 वर्षीय लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ मौजूदा करार अगले सीजन तक का है और करार को बढ़ाने को लेकर क्लब उनसे बातचीत कर रहा है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि छह बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी क्लब के नेतृत्व को लेकर खुश नहीं हैं.

Arthur melo
आर्थर

बाटोर्मेयू ने बार्सिलोना के स्पोटर्स न्यूजपेपर्स से बातचीत में कहा, " मेसी कई बार कह चुके हैं कि वो यहीं पर रहकर संन्यास लेना चाहते हैं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह दोबारा करार करेंगे."

नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से बार्सिलोना में लौटने की खबरों पर बाटोर्मेयू ने कहा, "अब हम निर्णय ले रहे हैं और अगर खिलाड़ी, एक्सचेंज प्रोग्राम के हिस्से के रूप में नहीं आते हैं, तो उनके लिए आना बहुत मुश्किल है."

बार्सिलोना: स्पेन के फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना अपने मिडफील्डर आर्थर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. आर्थर कोरोना से संबंधित पीसीआर टेस्ट के लिए ब्राजील से स्पेन लौटने में विफल रहे थे. आर्थर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी टेस्ट के लिए सोमवार को क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर पहुंचे थे. बार्सिलोना को आठ अगस्त को नेपोली के खिलाफ चैंपियंस लीग में अपना अगला मुकाबला खेलना है और टीम ने उसकी तैयारियों के लिए ट्रेनिंग शुरू करने से पहले ये टेस्ट किए हैं.

Arthur melo
आर्थर मेलो का करियर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर की गैर मौजूदगी, बार्सिलोना क्लब के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें क्लब आर्थर को युवेंट्स के हाथों बेचने पर सहमत हो गए हैं और इसके बदले में वो युवेंट्स के मिडफील्डर मिरलेम जेनिच को अपनी टीम में लेकर आएंगे.

Arthur melo
आर्थर

हालांकि जेनिच ये जानते हुए भी कि वह क्लब बदलेंगे, युवेंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करना जारी रखे हुए हैं जबकि आर्थर का व्यवहार अलग दिख रहा है. आर्थर का सोचना है कि उनका एजेंट क्लब के साथ उनके अनुबंध को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

आर्थर की गैर मौजूदगी, बार्सिलोना के कोच सेटियन के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती है. चैंपियंस लीग के लिए सेटियन के पास फर्स्ट टीम के केवल 17 खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं.

Arthur melo
आर्थर

बता दें कि इस वक्त क्लब का अंदरूनी माहौल काफी गर्माया हुआ है. खबर है कि क्लब के दिग्गज लियोनल मेसी भी बार्सिलोना छोड़ने का सोच रहे हैं. हालांकि क्लब के प्रेसिडेंट को लगता है कि वो ऐसा नहीं करेंगे.

33 वर्षीय लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ मौजूदा करार अगले सीजन तक का है और करार को बढ़ाने को लेकर क्लब उनसे बातचीत कर रहा है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि छह बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी क्लब के नेतृत्व को लेकर खुश नहीं हैं.

Arthur melo
आर्थर

बाटोर्मेयू ने बार्सिलोना के स्पोटर्स न्यूजपेपर्स से बातचीत में कहा, " मेसी कई बार कह चुके हैं कि वो यहीं पर रहकर संन्यास लेना चाहते हैं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह दोबारा करार करेंगे."

नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से बार्सिलोना में लौटने की खबरों पर बाटोर्मेयू ने कहा, "अब हम निर्णय ले रहे हैं और अगर खिलाड़ी, एक्सचेंज प्रोग्राम के हिस्से के रूप में नहीं आते हैं, तो उनके लिए आना बहुत मुश्किल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.